चरखी दादरी में बिजली निगम के एक्सईन द्वारा कथित तौर पर गौभक्त रिंपी फोगाट व उनके साथियों के साथ अभद्र व्यवहार,धक्का मुक्की को लेकर रोष बना हुआ है। गौरक्षा दल, बजरंग दल सदस्यों ने मंगलवार को लघु सचिवालय पहुंचकर नारेबाजी कर रोष जताया और डीसी के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
डीसी के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने पहुंचे अमन, साहिल नवांकार, सिद्धांत, साहिल शर्मा, मोहित, नितिन, शिवम घसोलिया आदि ने कहा कि सोमवार को गौसेवक रिंपी फोगाट व उनकी टीम के सदस्यों के साथ बिजली निगम के एक्सईन द्वारा अभद्र व्यवहार, धक्का मुक्की और गाली गलोच किया गया। इसके विरोध में गौरक्षा दल, बजरंग दल के गौभक्त मंगलवार को इसकी निंदा करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि गोवंश की हत्या और गौ सेवकों का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो अधिकारी जनता की बात नहीं सुन सकते, उन्हें कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है। उन्होंने इस दौरान नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया । उन्होंने लिखित में उपायुक्त के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपा और बिजली विभाग के एक्सईन द्वारा अभद्र व्यवहार तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना के संबंध में कार्रवाई करते हुए सस्पेंशन की मांग की है।
मामले से करवाया अवगत
गोभक्तों ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को चरखी दादरी नगर में करंट लगने से एक नंदी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही गौरक्षा दल के सदस्यों ने गौभक्त रिंपी फोगाट के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर बिजली निगम से तत्काल कार्यवाही की मांग की थी। परंतु विभाग की लापरवाही और संवेदनहीनता उजागर हुई। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों का आरोप है कि उस दौरान गौ भक्त रिंपी फौगाट एवं उनके साथी बिजली निगम के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो संबंधित एक्सईन तीन घंटे की देरी से पधारे और आते ही न केवल शिकायत सुनने से इनकार किया,बल्कि गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने लगे, जब गौ सेवकों ने विडियो बनाना शुरू किया तो फोन छीनने का प्रयास किया।
बिजली निगम एक्सईएन पर गोभक्तों के साथ अभद्रता के आरोप:दादरी में हिंदू संगठनों ने डीसी के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
1