4
लुधियाना| भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली के दावे को लेकर निशाना साधा। जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा कि पंजाब में लोगों को मुफ्त बिजली देने की बजाय उनके बिल तीन से चार गुना बढ़ गए हैं, जिससे मध्यम वर्ग पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार बिजली दरों में चुपके से बढ़ोतरी कर रही है और बिलों में पारदर्शिता नहीं है। कई उपभोक्ताओं के घरेलू बिजली बिल 50 हजार रुपए से ऊपर आ रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही। आप के लुभावने वादे जनता को गुमराह करने के लिए थे। इस मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र सिंह मल्ली, यशपाल जनोत्रा, डॉ. निर्मल नय्यर, मनीष चोपड़ा, नवल जैन और हरविंदर सिंह मौजूद रहे।