4
जालंधर| ईआरपी सॉफ्टवेयर कंपनी बिजीनेट ने पंजाब में अपना ऑल-इन-वन वेब-बेस्ड ईआरपी सॉल्यूशन लॉन्च किया है। इसका मकसद मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग सेक्टर के कारोबारियों को उनके ऑपरेशंस को सरल, तेज और बेहतर बनाने में मदद करना है। कंपनी का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म व्यवसायों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगा और उनके विकास में भागीदार बनेगा। बिजीनेट के ईआरपी बिजनेस हेड विशाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य एमएसएमई और एसएमई को ऐसे टूल्स देना है, जो उनके कामकाज में स्पष्टता, नियंत्रण और गति लाएं। बिजीनेट का यह ईआरपी सॉल्यूशन ऑन-क्लाउड होस्टेड है, जिसे कहीं से भी सुरक्षित चलाया जा सकता है। यह सभी बिजनेस ऑपरेशंस को एक ही प्लेटफॉर्म पर एकीकृत करता है।