लुधियाना। नेल पॉलिश लगाना जितना आसान है, उतारना कभी-कभी उतना ही मुश्किल हो जाता है, खासकर तब जब आपके पास नेल रिमूवर न हो। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि घर में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से नेल पेंट हटा सकती हैं वो भी बिना किसी केमिकल या साइड इफेक्ट के। जानिए कुछ आसान और असरदार घरेलू टिप्स। इन आसान उपायों से आप नेल रिमूवर की जरूरत को बाय-बाय कह सकती हैं और हर बार खूबसूरत नेल्स पा सकती हैं। ध्यान रखें कि घरेलू उपायों से नेल पॉलिश हटाने के बाद हाथों को अच्छी तरह धो लें और नेल क्रीम या नारियल तेल से मॉइश्चराइज करें, ताकि ड्रायनेस न हो। {टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल : साधारण सफेद टूथपेस्ट को कॉटन की मदद से नेल्स पर लगाएं और हल्के हाथों से रब करें। इसमें मौजूद बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड जैसे इंग्रेडिएंट्स नेल पेंट को धीरे-धीरे ढीला कर देते हैं, जिससे नेल पॉलिश साफ हो जाती है। {परफ्यूम या बॉडी स्प्रे : परफ्यूम या डियोड्रेंट में अल्कोहल होता है, जो नेल पॉलिश को घोलने में मदद करता है। कॉटन बॉल पर थोड़ा परफ्यूम स्प्रे करें और नेल्स पर रगड़ें। धीरे-धीरे नेल पॉलिश उतर जाएगी। {हैंड सैनेटाइजर से साफ करें : आजकल लगभग हर घर में हैंड सैनेटाइजर होता है। इसमें भी अल्कोहल होता है, जो नेल पेंट हटाने में सहायक है। कॉटन या टिशू पर सैनेटाइजर लें और नेल्स को रगड़ें। ध्यान रखें कि बार-बार इस्तेमाल से नेल्स ड्राय हो सकते हैं, इसलिए बाद में मॉइश्चराइजर लगाएं। {नींबू और गरम पानी : गरम पानी में कुछ देर तक हाथ डुबोएं और फिर नींबू का टुकड़ा नेल्स पर रगड़ें। यह तरीका नेल पॉलिश को धीमी गति से हटाता है, पर स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता और नेल्स को नेचुरल क्लीन भी करता है। {हेयर स्प्रे का इस्तेमाल : अगर हेयर स्प्रे में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा है, तो यह भी नेल पेंट को निकालने में कारगर हो सकता है। इसे कॉटन पर स्प्रे करें और रगड़ें।
बिना केमिकल्स के भी साफ हो सकते हैं नेल्स
4