‘बिना बताए गोवा छोड़ गई थी पत्नी’, कर्नाटक की गुफा में 2 बच्चों के साथ मिली रूसी महिला के पति ने और क्या बताया?

by Carbonmedia
()

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्णा क्षेत्र की एक पहाड़ी गुफा से हाल ही में रूसी महिला और उसके दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया था. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला के पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी बिना कोई जानकारी दिए गोवा से चली गई थी और इसके बारे में उसने कुछ भी नहीं बताया.
महिला के पति की पहचान Dror Goldstein के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी पहले गोवा में रह रहे थे, लेकिन कुछ समय पहले वह अचानक बच्चों को लेकर गायब हो गई. दो साल वे रिलेशनशिप में रहे.
पति ने दर्ज कराई थी मिसिंग रिपोर्ट
Dror ने एबीपी न्यूज को बताया कि उसने मुझे नहीं बताया कि वह कहां जा रही है. मैं बहुत परेशान था और लगातार उसे खोज रहा था, यहां तक कि मिसिंग कंप्लेन भी कराई थी. पता लगने के बाद उसने कई बार बेटियों की फाइनेंशियल मदद भी की. 
रामतीर्थ पहाड़ियों की गुफा में मिली थी रूसी महिला
गौरतलब है कि कर्नाटक पुलिस ने बीते दिनों गोकर्णा की रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा से रूसी महिला और उसके दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला था. महिला का कहना था कि वो वहां आध्यात्मिक शांति और ईश्वर की खोज में रह रही थी.
6 साल से बच्चों के साथ गुफा में रह रही थी महिला
स्थानीय लोगों की ओर से दी गई सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला और बच्चे बेहद साधारण हालात में मिले. उनके पास न बिजली थी, न मोबाइल फोन और न ही कोई आधुनिक संसाधन. महिला ने बताया कि वह वहां 6 साल से रह रही थी और खुद खाना बनाकर बच्चों के साथ जीवन बिता रही थी. पुलिस को पता चला कि वह एक बिजनेस वीजा पर भारत में आई थी, जो अप्रैल 2017 तक वैध था. 
अप्रैल 2018 में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO), पणजी, गोवा की तरफ स एक निकास परमिट जारी किया गया था और रिकॉर्ड से पता चला कि वह बाद में नेपाल चली गई थी और सितंबर 2018 में भारत में फिर से प्रवेश कर गई थी, उसकी अनुमति अवधि समाप्त हो गई थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
अब उसके पति के सामने आने के बाद इस पूरे मामले को लेकर और भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है या फिर महिला किसी व्यक्तिगत मिशन पर थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की मानसिक स्थिति की भी मेडिकल जांच करवाई गई है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाल कल्याण समिति भी इस मामले में निगरानी कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून को लेकर मच गया बवाल, 42 बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने शहबाज सरकार को दिया ये आदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment