लुधियाना| शहर में अवैध कॉलोनियों का जाल फैलता जा रहा है। ताजा मामला साहनेवाल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बिना मंजूरी कॉलोनियां बसाने वाले तीन कॉलोनाइजरों पर केस दर्ज किया गया है। शहरी विकास विभाग की शिकायत पर पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें जगमोहन सिंह पुत्र प्रेम सिंह वासी कोहाड़ा शामिल है, जिसने चंडीगढ़ रोड पर बाबा जगरूप कॉलोनी बसाई। दीपक कुमार पुत्र सुभाष चंद वासी पुराना बाजार ने गुरु नानक देव जी नगर कॉलोनी, और राम प्रकाश पुत्र राम लाल वासी दाना मंडी ने बी.एस. ढिल्लों एन्क्लेव कॉलोनी बसाई। तीनों ने न तो शहरी विकास विभाग से कोई मंजूरी ली और न ही नियमों का पालन किया। इसके बावजूद इन कॉलोनियों के प्लॉट बेच दिए गए। इससे सरकारी नियमों की खुलेआम अवहेलना हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह भी देखा जा रहा है कि इन कॉलोनियों में कितने लोगों ने प्लॉट खरीदे है।
बिना मंजूरी बसीं कॉलोनियां, 3 पर केस
4