बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं. जिन्होंने पत्नी से तलाक लेकर अब गर्लफ्रेंड संग अपनी लाइफ बिता रहे हैं. इनमें से एक 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर अर्जुन रामपाल भी हैं. अर्जुन अब फिल्मों में कम नजर आते हैं. लेकिन अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड संग सालों से लिवइन में रह रहे हैं और दो बच्चों के पिता भी बन चुके हैं.
मेहर जेसिया से हुई थी अर्जुन की शादी
अर्जुन रामपाल ने अपना करियर साल 2001 में आई फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से शुरू किया था. इसके बाद वो ‘रॉक ऑन’ समेत कई हिट फिल्मों में नजर आए. इन दिनों एक्टर बतौर हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर सुर्खियां बटोरते हैं. अर्जुन ने साल 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी. शादी के बाद दोनों की एक बेटी भी हुई. लेकिन कपल का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और दोनों साल 2019 में तलाक लेकर अलग हो गए.
View this post on Instagram
A post shared by Arjun Rampal (@rampal72)
ग्रैबिएला संग लिवइन में रहते हैं अर्जुन
इसके बाद एक्टर की लाइफ में दोबारा प्यार की एंट्री हुई. उनका दिल गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला पर आया. जोकि मॉडल और एक्ट्रेस हैं. दोनों ने शादी तो नहीं की, लेकिन सालों से लिव इन में रह रहे हैं. लिवइन में रहकर ये कपल दो बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. अक्सर बच्चों और गर्लफ्रेंड के साथ अर्जुन सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Arjun Rampal (@rampal72)
अर्जुन ने क्यों नहीं की गर्लफ्रेंड से शादी?
वहीं एक बार ‘द रणवीर शो’ में पहुंचे अर्जुन ने शादी पर खुलकर बात की थी. एक्टर ने कहा था कि, ये सिर्फ एक कागज का एक टुकड़ा है. अपने दिल और दिमाग में वो ग्रैबिएला से शादी कर चुके हैं और एकसाथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन जल्द ही ‘धुरंधर’ में रणवीर सिहं के साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें –
‘इसलिए ये पसंद हैं…’, रणवीर सिंह ने छुए बुजुर्ग फैन के पैर, तो यूजर्स ने लुटाया प्यार, वायरल हुआ वीडियो