दिल्ली के मादीपुर इलाके में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब बाजार से लौट रहे मोहम्मद मंजूर की कुछ कदम की दूरी पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. रात करीब साढ़े 9 बजे हुई इस वारदात में चार राउंड फायरिंग की गई, गोलियां मंजूर के सीने में लगीं. इसके बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.प्रगति अपार्टमेंट के पास घात लगाए बैठे थे हत्यारे
पश्चिमी जिला डीसीपी विचित्र वीर के मुताबिक, यह पूरी घटना प्रगति अपार्टमेंट के पास हुई, जहां हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे. उसके बाद जैसे ही मंजूर वहां पहुंचा, हमलावरों ने उसे टारगेट कर बेहद नजदीक से सीने में गोली मारी. इस पूरी वारदात की सूचना मिलते ही एसीपी विजय सिंह, एसएचओ संजय दहिया और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंच गई.
इसके साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने जरूरी सबूत जुटाए हैं. पुलिस ने अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और वारदात में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है. जांच में सामने आया है कि यह हत्या पारिवारिक रंजिश का नतीजा है.रिश्तों का कत्ल, भतीजे पर हत्या का शकपुलिस सूत्रों के मुताबिक इस जघन्य हत्याकांड में मंजूर का भतीजा और उसके एक रिश्तेदार का नाम सामने आया है. दोनों स्कूटी पर सवार होकर आए थे और हमले को अंजाम देकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक मंजूर पांच भाइयों में सबसे छोटा था और भाइयों के बीच चल रहे गांव की पारिवारिक संपत्ति के विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगा हुआ था.बाजार से लौटते वक्त मौत ने घेरा, सीने में मारी गई गोलीमंजूर राजौरी गार्डन के टीसी कैंप में अपने परिवार के साथ रहता था और साप्ताहिक बाजार में कपड़े का काम करता था. वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला था. इस पूरे मामले छान बीन के बाद पुलिस का मानना है कि हत्या की जड़ें वहीं के प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ी हुई हैं, जो अब दिल्ली की सड़कों पर खून बनकर बह निकलीं.
बिहार की प्रॉपर्टी का विवाद दिल्ली तक पहुंचा, अपनों ने ही गोली मार कर ली शख्स की जान
0