बिहार के गयाजी में सोमवार (28 जुलाई, 2025) की देर रात एनकाउंटर की घटना हुई. एनकाउंटर में एक बदमाश सतीश उर्फ चंदन के पैर में गोली लगी है. घटना आमस थाना क्षेत्र के मनराज खुर्द की है. पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शेरघाटी में बीते 19 जुलाई को प्रसिद्ध डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर फायरिंग की गई थी, सतीश उर्फ चंदन इस हमले में आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के बाद जब उसे पकड़ने के लिए गई तो उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें एक गोली उसके पैर में लग गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है डॉक्टर पर फायरिंग करने का मामला?
बता दें कि 19 जुलाई को डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चलाई थी. इस हमले में डॉक्टर के जबड़े में गोली लगी थी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के दो बेटे हैं. एक साथ में रहता है और दूसरा अमेरिका में रहता है. अमेरिका में रहने वाले बेटे से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. माना जा रहा है कि इसी मामले में डॉक्टर पर फायरिंग कराई गई है.
शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने क्या कहा?
शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ को फोन पर बताया कि अपराधी की गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की गई थी. अपराधी ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. एक अपराधी सतीश उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया गया है. वह घायल है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें- ‘मुझे तो जयचंदों…’, भाई वीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं तेज प्रताप यादव, जानिए क्या कहा
बिहार के गयाजी में एनकाउंटर, पुलिस को देख फायरिंग शुरू की… मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली
1