लखीसराय में गुरुवार (31 जुलाई, 2025) की सुबह एक ऑटो की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में ऑटो पर सवार इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत हो गई. हादसे में तीन छात्र घायल हुए हैं. इनकी उम्र 20-22 साल के आसपास होगी. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना लखीसराय-जमुई सीमा पर स्थित नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास की है. तेतरहाट थाना प्रभारी मृत्युंजय पंडित ने घटना की पुष्टि की है.
अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे ये सभी छात्र
मृतक युवकों की पहचान समस्तीपुर जिले के सरोज कुमार, पंकज कुमार और नालंदा जिले के साहिल कुमार के रूप में की गई है. घायलों में अजीत कुमार, अंकित कुमार गुप्ता और रोशन कुमार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक घटना के बाद मौके से भाग गया.
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल
ये सभी युवक शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे. लखीसराय जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह घटना हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने फोन कर तेतरहाट और जमुई थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
परीक्षा खत्म होने के बाद अपने घर लौट रहे थे ये छात्र
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार ये छात्र तृतीय वर्ष के थे. बीते बुधवार (30 जुलाई, 2025) को इनकी परीक्षा खत्म हुई थी. गुरुवार की सुबह ये सभी अपने-अपने घर निकलने लगे. हादसे के बाद छात्रों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- TRE-4 वाले शिक्षक अभ्यर्थी हो जाएं तैयार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बोले- ‘एक सप्ताह से 10 दिन में…’
बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, खड़े ट्रक से ऑटो की टक्कर, इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की मौत
1