बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश कुमार की पार्टी बोली- ‘घटना कहीं भी सकती है…’

by Carbonmedia
()

Gopal Khemka Murder Case: बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) सवालों के घेरे में है. विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. महाजंगलराज का आरोप लगा रहा है. प्रदेश में हो रही एक के बाद एक हत्या और विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है. सोमवार (07 जुलाई, 2025) को पटना में पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर बिहार का बिल्कुल परफेक्ट है. घटना कहीं भी हो सकती है. 
आगे संजय झा ने कहा, “जो भी घटना हुई है मुख्यमंत्री जी ने खुद उसका कल रिव्यू किया है. आज फीडबैक भी लिया है. जल्द ही उस पर नतीजा सामने आएगा.” बता दें कि बीते शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) की रात पटना के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. कार्रवाई की बात कही जा रही है लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 
राहुल गांधी के बिहार आने पर क्या बोले संजय झा?
दूसरी ओर 09 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार आने वाले हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया गया है. राहुल गांधी के आने को लेकर संजय झा ने कहा, “चुनाव है तो आएंगे ही न… उनको बिहार से क्या मतलब है? बिहार के लिए क्या किए हैं? कब बिहार आए… बिहार के लिए क्या सोचे? चुनाव आने वाला है तो बिहार की सड़क पर आएंगे. इलेक्शन कमिशन की जहां तक बात है तो उसका काम है वोटर लिस्ट ठीक करना, तो चल रहा है. हम लोग भी अपनी पार्टी के लोगों से बात कर रहे हैं कि कहीं भी कोई इश्यू होगा तो हम लोग भी अपनी बात को रखेंगे.” 

#WATCH | पटना: JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “बिहार में कानून-व्यवस्था बिल्कुल ठीक है। घटना कहीं भी हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कल खुद जो घटना हुई है उसका रिव्यू किया है और आज ही फीडबैक लिया है। जल्द ही उसका नतीजा सामने आएगा।”कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल… pic.twitter.com/8qkrwRaNKr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक सवाल के जवाब में जेडीयू सांसद ने कहा, “जनता महान होती है, जनता तय करेगी, लेकिन इतना मैं जानता हूं जनता का भरोसा नीतीश कुमार पर है. 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी (एनडीए) अप्रत्याशित जीत होगी जो आज तक नहीं हुई.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment