बिहार के सर्कल ऑफिसर की हरियाणा में पोस्टिंग पर बवाल:अभय बोले, बीजेपी प्रदेश लुटवा रही, दुष्यंत, क्या यहां के लोग योग्यता नहीं रखते

by Carbonmedia
()

बिहार के सर्कल ऑफिसर को हरियाणा में नायब तहसीलदार लगाने पर इनेलो नेता अभय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जजपा समर्थकों ने हरियाणा सरकार पर तंज कसा है। मीडिया को जारी बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी ने हरियाणा को लूटने के लिए दूसरे प्रदेश के लोगों के हवाले कर दिया है और यह भी कि बीजेपी हरियाणवियों को हल्के में ले रही है? क्या हरियाणा में लोग अधिकारी बनने की योग्यता नहीं रखते। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को दूसरे प्रदेश के लोगों के हवाले कर दिया है। मीडिया के माध्यम से पता चला है कि बिहार में तैनात एक सर्कल ऑफिसर को रेवाड़ी जिला के ढहीना तहसील में एक साल के लिए डेपुटेशन पर नायब तहसीलदार लगाया गया है। इससे पहले भी बीजेपी ने कई लोगों को बाहर के प्रदेशों से डेपुटेशन के बहाने हरियाणा में पोस्टिंग की सौगात दी है। अब तक बीजेपी 90 प्रतिशत से उपर बाहर के प्रदेशों के लोगों को हरियाणा की ए और बी ग्रेड की गजेटेड सरकारी नौकरी दे चुकी है। दूसरी तरफ हरियाणा के पीएचडी, एमटैक, बीटेक पास युवाओं को इनका चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी बना रही है। बीजेपी ने हरियाणा के युवाओं के हकों पर सरेआम डाका डाला है। हरियाणा से बाहर के लोगों को मलाईदार पदों पर लगाकर भ्रष्टाचार करके करोड़ों रुपए लूटे जा रहे हैं। कमीशन और बोर्ड के चेयरमैन बाहर के लोगों को लगाया : अभय
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस से बड़ी विडंबना और क्या होगी कि हरियाणा के मूल निवासी आईएएस सुधीर राजपाल, जो कि चीफ सेक्रेटरी पद के हकदार थे। उनका हक मार कर पहले तो हरियाणा से बाहर के मूल निवासी को गलत तरीके से चीफ सेक्रेटरी बनाया और उसके बाद एक साल का विस्तार भी दे दिया। वैसे ही जितने भी कमीशन और बोर्ड है, उनके ज्यादातर चेयरमैन हरियाणा से बाहर के लोगों को लगाया हुआ है। हरियाणा में एक युनिवर्सिटी का वीसी भी बाहर का लगाया : अभय अभय चौटाला ने कहा कि एचपीएससी, जो संस्था हमारे हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए बनाई गई थी, उसका चेयरमैन भी दूसरे प्रदेश का है। ऐसे में हरियाणा के युवा कैसे ए और बी ग्रेड की गजेटेड नौकरियों की उम्मीद कर सकते हैं। अभी हाल ही में एक यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर (वीसी) भी बाहर के प्रदेश का लगाया है। बीजेपी हरियाणा प्रदेश को बाहरी लोगों से ऐसे लुटवा रही है, जैसे महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को लूटा था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment