पारिवारिक विवाद में बीते सोमवार (28 जुलाई, 2025) की शाम एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के जेठ पर लगा है. घटना सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव की है. महिला अनिल कुमार की 24 वर्षिय पत्नी गुड़िया देवी थी. पति ने हत्या का आरोप भाई-भाई पर लगाया है.
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी देते हुए महिला के पति अनिल कुमार ने बताया, “मैं दिल्ली से आज ही आया हूं. भाई से झगड़ा होने के बाद मेरी पत्नी ने 25 जुलाई को थाने में आवेदन दिया था. पुलिस आई भी थी, लेकिन कार्रवाई के बिना पत्नी को ही गलत ठहराकर चली गई.”
‘भाई-भाभी दो दिनों से कर रहे थे मारपीट’
पति ने कहा, “मेरी पत्नी के साथ भाई और भाभी दो दिनों से मारपीट कर रहे थे. पुलिस के जाने के बाद भैया-भाभी ने मिलकर मेरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. मुझे न्याय चाहिए. अगर पुलिस ने सही से काम किया होता तो आज मेरी पत्नी की जान नहीं जाती.”
पति के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया केस
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद में एक महिला की अपनी गोतनी और जेठ के साथ विवाद हुआ था. उसी विवाद में महिला की गोतनी ने उसका बाल पकड़कर नीचे पटक दिया. आरोप है कि जेठ चौकी पर चढ़कर महिला के शरीर पर कूद-कूदकर मार डाला. महिला के पति के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मारने वाले फरार हो गए हैं. पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार के गयाजी में एनकाउंटर, पुलिस को देख फायरिंग शुरू की… मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली
बिहार के सहरसा में महिला की हत्या, जेठ पर लगा पीट-पीटकर मार डालने आरोप, क्या है मामला?
1