10
बिहार के वैशाली में गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को एनकाउंटर हो गया. मुठभेड़ में अरविंद सहनी नाम का बदमाश ढेर हो गया. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर हाई स्कूल के पीछे की है. इस घटना में एक एसटीएफ के जवान के भी घायल होने की खबर है.
अरविंद सहनी पर कई आपराधिक मामला दर्ज थे. सोना लूट से लेकर बैंक डकैती के भी मामले दर्ज थे. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. वह फरार चल रहा था.