Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजगीर में रविवार (29 जून, 2025) को भव्य रैली की. लोजपा (आर) की सांसद शांभवी चौधरी और वीणा देवी ने इसकी सराहना की. उन्होंने बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात दोहराई.
बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सांसद सांभवी चौधरी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम लोग एनडीए गठबंधन में हैं और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हमेशा कहा है कि हम बिहार और उसके विकास के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं. सभी 243 सीटों पर ‘बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट’ की सोच से सभी को चुनाव लड़ाना कोई खराब सोच नहीं है. चिराग पासवान हमेशा बिहार के विकास की बात करते हैं और हमेशा करते रहेंगे.”
‘जब कांग्रेस का शासन काल था, तो…’
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के माफी मांगने के सवाल पर शांभवी चौधरी ने कहा, “वे हमेशा कहते हैं कि संविधान की हत्या की जा रही है तो पहले वह स्पष्ट करें कि जब कांग्रेस का शासन काल था तो उसने आपातकाल लगाकर सही मायने में संविधान की हत्या क्यों की? कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार को “छोटा-मोटा राज्य” कहते हैं. तेजस्वी यादव कलम बांटने की बात करते हैं, लेकिन जब उन्हें मौका मिला था तो वे नौकरी की जगह जमीन मांग रहे थे, जिसने खुद ही शिक्षा ग्रहण नहीं की, उसे क्या पता कि शिक्षा का महत्व क्या होता है?”
‘कांग्रेस-आरजेडी नहीं कर सकती विकास के लिए काम’
शांभवी चौधरी ने कहा कि आरजेडी ने बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया. कितने लोगों ने यहां से पलायन किया. इन समस्याओं की जड़ में वही लोग थे. कांग्रेस और आरजेडी मिलकर कभी भी बिहार के विकास का काम नहीं कर सकती, वे सिर्फ सत्ता के लालच को ध्यान में रखकर बातें कर रहे हैं.
चिराग पासवान के बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान पर वैशाली सांसद वीणा देवी ने कहा, “हम एनडीए का हिस्सा हैं तो सभी सीटों पर चुनाव तो लड़ेंगे ही. सभी 243 सीटों पर एनडीए की पार्टियां एक-दूसरे की मदद करेंगी और हम चुनाव लड़ेंगे.”
बिहार चुनाव को लेकर सांसद शांभवी चौधरी ने कह दी बड़ी बात, ‘सभी 243 सीटों पर…’
5