VVIP Pradeep Nishad News: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बड़ी पार्टियां तैयारी कर रहीं हैं तो दूसरी ओर नए दलों की भी एंट्री हो रही है. कभी मुकेश सहनी के खास रहे प्रदीप निषाद भी अपनी पार्टी वीवीआईपी बिहार में लॉन्च कर चुके हैं. माना जा रहा है कि यह पार्टी मुकेश सहनी की ‘वीआईपी’ (विकासशील इंसान पार्टी) को टक्कर देने के इरादे से बनाई गई है. ऐसे में मुकेश सहनी का खेल कितना बिगड़ता है यह चुनाव के बाद पता चलेगा.
कौन हैं प्रदीप निषाद? (VVIP Pradeep Nishad)
प्रदीप निषाद बिहार में हेलिकॉप्टर बाबा के नाम से चर्चित हैं. उन्होंने 28 जून को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पार्टी का ऐलान किया था. दिलचस्प बात यह है कि VVIP के संस्थापक प्रदीप निषाद कभी मुकेश सहनी की पार्टी में हुआ करते थे. अब वीआईपी को टक्कर देने के लिए उन्होंने अलग पार्टी ‘वीवीआईपी’ की नींव रखी है.
यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले हैं प्रदीप
प्रदीप निषाद की बात की जाए तो मल्लाह समाज से आते हैं. वे यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले हैं. मुकेश सहनी और प्रदीप निषाद के बीच यूपी चुनाव से पहले दूरियां बढ़ गईं. इसके पीछे के कारण को समझें तो प्रदीप निषाद के अनुसार, वे साल 2017 से 2021 तक विकासशील इंसान पार्टी में रहे. उन्हें मुकेश सहनी ने भरोसा दिया था कि वो यूपी में तैयारी करे लेकिन फिर उन्होंने ध्यान नहीं दिया.
प्रदीप निषाद का मकसद क्या है?
पार्टी की लॉन्चिंग के बाद प्रदीप निषाद ने एबीपी न्यूज़ से बात की थी. उन्होंने अपना मकसद बताया था. कहा था कि मुकेश सहनी की पार्टी का नाम ‘विकासशील इंसान पार्टी’ है जिसका संदेश है कि पहले से विकास हो चुका है, लेकिन उनकी पार्टी का नाम ‘विकास वंचित इंसान पार्टी’ है, जो हमारे समाज में विकास से वंचित हो चुके हैं उसके लिए उन्होंने पार्टी का निर्माण किया है.
प्रदीप निषाद ने कहा है कि वे बिहार चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने जल्द ही दो पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायकों के वीवीआईपी में शामिल होने का दावा किया है. अब देखना होगा कि ये मुकेश सहनी को बिहार में कैसे टक्कर देते हैं.
बिहार चुनाव में मुकेश सहनी का खेल बिगाड़ेंगे प्रदीप निषाद? कभी थे VIP प्रमुख के खास, जान लीजिए प्लान!
1