BJP Working Committee Meeting: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. तमाम पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई हैं. सियासी हलचल तेज है. इसी बीच पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. दो जुलाई को सुबह 11 बजे से पटना के ज्ञान भवन में बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है. बैठक 11 बजे से शाम तक चलेगी.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद
बैठक का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. चुनावी वर्ष है. इसलिए यह बैठक अहम मानी जा रही है. बैठक में BJP के तमाम प्रमुख नेता, विधायक, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. बैठक में करीब 900 से ज्यादा BJP के नेता मौजूद रहेंगे. कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 11 वर्षों में क्या दिया है. इसको लेकर प्रस्ताव पारित हो सकता है.
2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये जा सकते हैं. बैठक में राजनाथ सिंह जीत का मंत्र देंगे. किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाना है? इसपर मंथन होगा. चुनावी तैयारियों पर बातचीत होगी. रणनीति पर चर्चा होगी. केंद्र बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है इस पर बातचीत होगी.
बूथ सशक्तिकरण पर भी होगी चर्चा
बिहार में बीजेपी के संगठन को किस तरह और मजबूत एवं धारदार बनाया जाए. इस पर वार्ता होगी. बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा होगी. सहयोगी दलों में आपस में तालमेल रहे, 225 सीटों के टारगेट को कैसे हासिल करना है. इन तमाम मसलों पर भी वार्ता होनी है.
बता दें बिहार में बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. चुनावी वर्ष में पीएम मोदी चार बार अब तक बिहार दौरे पर आ चुके हैं. लगातार राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का बिहार आना जारी है. इसी बीच अब राजनाथ सिंह पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन अभियान शुरू, घर-घर में भराए जा रहे एनेमरेशन फॉर्म
बिहार चुनाव: 2 जुलाई को पटना में BJP की बड़ी बैठक, राजनाथ सिंह देंगे जीत का मंत्र!
1