जब किसी से प्यार हो जाए तो शादी के बंधन को भी लांघ जाते हैं. मामला बिहार के बांका का है. अमरपुर थाना क्षेत्र से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. दो बच्चे की मां ने अपने पति को छोड़कर भांजे से शादी रचा ली. प्रेम विवाह की चर्चा इलाके में हो रही है. बड़ी बात है कि वह अपने दोनों बच्चों को साथ ही लेकर गई है.
11 साल पहले हुई थी महिला की शादी
इस मामले को लेकर पीड़ित पति शिवम कुमार ने मंगलवार (05 अगस्त, 2025) को अमरपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिवम की शादी करीब 11 साल पहले 2014 में अमरपुर थाना क्षेत्र की ही पूनम कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र भी हुए. एक अभी 10 साल का है तो दूसरे की उम्र करीब आठ साल है.
भांजे का शुरू हुआ घर पर आना-जाना, और फिर…
बताया जाता है कि जिस प्रेमी के साथ महिला फरार हुई है वह उसके दूर के रिश्ते में भांजा लगता है. प्रेमी गोगरी जमालपुर थाना (खगड़िया जिला) क्षेत्र के भूरिया दियारा ग्राम का रहने वाला अंकित है. महिला के घर उसका आना-जाना शुरू हुआ और फिर दो दिन पहले वह युवक के साथ अपने दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गई.
प्रेमी के साथ शादी कर फोन पर भेज दी तस्वीर
पीड़ित पति शिवम कुमार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हर जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. बीते सोमवार (04 अगस्त, 2025) की देर रात उसकी पत्नी ने उसके फोन पर अंकित के साथ किसी मंदिर में शादी रचाने वाली तस्वीर भेजकर इसकी जानकारी दी. पति ने बताया कि उसने अमरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- खान सर बोले- ‘SSC में नकारे लोग…’, डोमिसाइल लागू होने पर जताई खुशी, कर दी एक और मांग
बिहार: मामी ने कर ली भांजे से शादी, प्यार के लिए पति को छोड़ गई, 2 बच्चे थे… उन्हें भी ले गई
2