बिहार के मुंगेर जिले के सदर प्रखंड दफ्तर से जारी निवास प्रमाण पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रखंड ऑफिस की ओर से सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, जिसके बाद खूब किरकिरी हो रही है. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी प्रमाण पत्र को रद्द कर कार्रवाई का आदेश दिया है.
मुंगेर जिले के सदर प्रखंड ऑफिस से बीते 8 जुलाई 2025 को प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसका प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/14127367 है. इसमें आवेदक की फोटो की जगह सोनालिका ट्रैक्टर का फोटो लगा दिया गया है जबकि नाम में भी सोनालिका कुमारी, पिता बेगूसराय चौधरी, माता का नाम बलिया देवी, ग्राम ट्रैक्टरपुर दियारा, वार्ड -17, डाकघर- कुत्तापुर, पिन कोड 811202, थाना + प्रखंड – मुफ्फसिल सदर मुंगेर, जिला मुंगेर, राज्य बिहार के स्थाई निवासी के रूप के जारी किया गया है.
निवास प्रमाण पत्र को लेकर अधिकारियों को कोस रहे लोग
प्रखंड कार्यालय की ओर से जारी निवास प्रमाण पत्र को देख लोग जमकर कर्मचारियों और अधिकारियों को कोस रहे हैं. वहीं, निवासी प्रमाण पत्र वायरल होने के बाद मुंगेर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया, ”मुंगेर सदर प्रखंड दफ्तर से एक सोनालिका चौधरी के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी हो गया है. संज्ञान में आते ही इसे रद्द करने का आदेश भी दिया है.”
अभी हम लोग जांच करा रहे हैं- अनुमंडल पदाधिकारी
उन्होंने आगे कहा, ”इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. अभी हम लोग जांच करा रहे हैं कि कहां और किस साइबर कैफे से ऑनलाइन किया गया है और आईपी एड्रेस से पता कर रहे हैं. उक्त प्रमाण पत्र को रद्द करने के लिए सदर अंचलाधिकारी और आरओ को आदेश भी दिया गया है. दो चार दिनों में तथ्य सामने आएगा और उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.”
ऐसे देखा जाय तो जो नाम और पता दिया गया है वह इस प्रकार से तोड़-मरोड़ कर दर्शाया गया है. जैसे आवेदक की फोटो की जगह सोनालिका ट्रैक्टर की फोटो है, पिता में बेगूसराय का जिक्र कर चौधरी लिखा गया है, माता के नाम में बेगूसराय जिला की बलिया जगह है जो कि बलिया देवी लिखा गया है, फिर मुंगेर जिला की तारापुर दियारा को ट्रैक्टरपुर दियारा है डाकघर में मुंगेर जिला की कुतलुपुर की जगह कुत्तापुर और थाना में मुफ्फसिल सदर मुंगेर कर दिया गया है.
बहरहाल जिस तरह से नाम में शरारत करते हुए दर्शाया गया है, उससे यह कोई बड़े पढ़े लिखे शरारती तत्व का ही यह काम हो सकता है. खैर अब अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने इसकी जांच कर कानूनी कारवाई करने के आश्वासन दिए हैं.
बिहार: मुंगेर में जारी निवास प्रमाण पत्र बना चर्चा का विषय, SDO ने दिए कार्रवाई के आदेश, जानें पूरा मामला
4