बिहार में कांग्रेस का हल्ला बोल! 5 लाख नौकरी पर नीतीश सरकार को घेरा, 12 जून को होगा आंदोलन

by Carbonmedia
()

Congress Party Protest: रोजगार को लेकर बिहार कांग्रेस एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमलावर है. पार्टी के नेता आगामी 12 जून को बड़ा आंदोलन करने के मूड में है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 जून को बिहार के 25 जिलों में स्थित रोजगार कार्यालय पर युवा कांग्रेस की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
 
एक साथ 25 जिलों में होगा आंदोलन
 
इस आंदोलन का एजेंडा रहेगा ‘नौकरी दो, नहीं तो सत्ता छोड़ो’. यह कार्यक्रम एक समय में सभी जिलों में किया जाएगा. इसमें सभी जगहों पर राष्ट्रीय स्तर के नेता भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के जरिए मांग की जाएगा कि खाली पदों पर भर्ती क्यों नहीं की जा रही है.
 
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 45 विभागों में लगभग 5 लाख पद रिक्त है, उस खाली पदों पर सरकार बहाली क्यों नहीं कर रही है. मूल मुद्दा यही है कि खाली पदों पर बहाली क्यों नहीं हो रही है? इसका जवाब सरकार को देना पड़ेगा. इसके साथ ही राजेश राम ने पेपर लीक का भी मामला उठाया है और कहा है कि यह मेरा दूसरा मुद्दा होगा कि बिहार में जो पेपर लीक का मामला आया उसके निष्पक्ष जांच हो. जो लोग दोषी है उसे पर कार्रवाई हो इस मामले पर सरकार चुप क्यों है यह बताएं. इसमें खास करके एसएससी, बीपीएससी नीट और यूजीसी पेपर लीक मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इस वजह से बिहार में बेरोजगारी भी बढ़ रही है.
 
आशा कार्यकर्ता, होमगार्ड के वेतन का सवाल
 
बिहार में लगभग 7 लाख से अधिक संविदा कर्मी नौकरी कर रहे हैं. अब तक इन लोगों को स्थाई क्यों नहीं किया गया. यह मुद्दा भी हम लोग उठाएंगे. सरकार संविदा कर्मियों के साथ धोखा कर रही है. इन्हें रेगुलर नौकरी देना होगा. उन्होंने कहा कि चौथा हमारा सवाल होगा कि समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए, इसमें आशा कार्यकर्ता, नियोजित शिक्षक होमगार्ड  को आधा वेतन क्यों दिया जाता है. इसके तहत पलायन रोको नौकरी दो एजेंडा चलाया जाएगा.
 
ये भी पढ़ें: BPSC ने निकाली बंपर भर्ती, ITI में वाइस प्रिंसिपल और परिवहन विभाग में MVI के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment