Madhubani News: मधुबनी में बीते बुधवार (02 जुलाई, 2025) को निगरानी की टीम ने रहिका अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) अभय कुमार और नाजिर आदित्य को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के वक्त ये दोनों कुल 30 हजार रुपये घूस ले रहे थे.
शिकायत के बाद बिछाया गया था जाल
बताया जाता है कि मधुबनी शहर के गौशाला मोहल्ला निवासी राहुल कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी. उनका आरोप था कि भारतमाला प्रोजेक्ट में अधिग्रहीत जमीन की रिपोर्ट देने के लिए सीओ अभय कुमार ने एक लाख और नाजिर ने 15 हजार रुपये की मांग की थी.
पटना से पहुंची निगरानी टीम
शिकायत की जांच के बाद निगरानी विभाग ने केस दर्ज किया और कार्रवाई की योजना बनाई. बुधवार शाम करीब 6 बजे पटना से आई 15-20 सदस्यों की टीम चार गाड़ियों में रहिका पहुंची और जाल बिछाया.
पहले नाजिर पकड़ा गया… फिर सीओ
टीम ने सबसे पहले नाजिर आदित्य को 13 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा. इसके बाद शिकायतकर्ता को लेकर वह सीओ के सरकारी आवास पहुंचा, जहां अंचलाधिकारी अभय कुमार को 17 हजार रुपये लेते ही टीम ने धर दबोचा. दोनों को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद सीओ के घर पर मौजूद परिजन और स्थानीय लोगों ने हल्का हंगामा किया, लेकिन निगरानी टीम ने दोनों आरोपियों को सुरक्षित जिला मुख्यालय लाया. वहां से उन्हें पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया.
गुरुवार को दोनों की होगी कोर्ट में पेशी
निगरानी विभाग के डीएसपी राजन प्रसाद ने बताया कि दोनों अधिकारियों को गुरुवार (03 जुलाई, 2025) को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश है.इस पूरी घटना के बाद मधुबनी जिले में हड़कंप मच गया है. सरकारी दफ्तरों में चर्चा है कि अब भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग का शिकंजा और कसता जा रहा है. लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि ऐसे कदम आगे भी उठाए जाने चाहिए.
बिहार में घूस का खेल! जमीन रिपोर्ट के बदले मांगे थे एक लाख, अब सीओ-नाजिर 30 हजार लेते गिरफ्तार
1