Bihar Love Jihad Case: पटना में डॉक्टर और मरीज के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है. एनएमसीएच (NMCH) में इलाज कराने गई एक युवती ने आरोप लगाया है कि वहां पीजी कर रहे मुस्लिम डॉक्टर ने खुद का नाम सोनू बताकर उससे दोस्ती की और फिर प्यार का नाटक कर तीन साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण किया.पीड़िता ने महिला थाने में 19 जून को मामला दर्ज कराया है. एफआईआर में उसने बताया कि साल 2022 में उसकी मुलाकात डॉ. सेराज अहमद से हुई थी. उस समय डॉक्टर ने अपना नाम सोनू बताया था. उसने कहा था कि वो हिंदू है. भरोसा जीतने के लिए छठ पूजा के घाट पर अर्घ्य दिया और कहा, “ये व्रत तुम्हारे लिए रखा है, मैं तुमसे शादी करूंगा.”
शादी का वादा, फिर पहचान की सच्चाई
युवती ने कहा कि इस झूठे प्यार की आड़ में डॉक्टर ने उसके साथ संबंध बनाए. बाद में जब उसे डॉक्टर की असली पहचान पता चली, तो उसने जबाब मांगा. इस पर युवक ने साफ कहा कि “तुम मानती नहीं, इसलिए खुद को हिंदू बताया.”
बीफ खिलाने का भी लगाया आरोप
इसके बाद वह उसके साथ रहने लगा, लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो डॉक्टर ने उस पर इस्लाम कबूलने का दबाव डालना शुरू कर दिया. आरोप है कि युवती को पटना के सब्जीबाग इलाके में ले जाकर बीफ खिलाया गया, नमाज पढ़ने और कलमा रटने को कहा गया.
ईद पर कर ली दूसरी लड़की से शादी
जब युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो डॉक्टर ने इस ईद पर दूसरी लड़की से निकाह कर लिया. इसकी जानकारी मिलने पर युवती जब युवक के घर पहुंची तो वहां उसके साथ मारपीट की गई. लड़की का आरोप है कि युवक के घरवालों ने कहा- “हमारे धर्म में दो शादी जायज है.”पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि आरोपी डॉक्टर अब उसका अपहरण करवाने की साजिश रच रहा है, जिससे वह डर के माहौल में जी रही है और इधर-उधर छिपकर रह रही है.पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने मामले की पुष्टि की है. बीते सोमवार (30 जून, 2025) को उन्होंने कहा, “महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है. एनएमसीएच के पीजी छात्र पर धोखे से रिलेशनशिप में रखने और दूसरी जगह शादी करने का आरोप है. टेक्निकल जांच शुरू कर दी गई है. केस के आईओ (IO) को निर्देश दिए गए हैं कि सारे एंगल की जांच हो.”उन्होंने बताया कि डॉक्टर से अभी तक पूछताछ नहीं हुई है, लेकिन नियमानुसार नोटिस भेजकर उसका बयान लिया जाएगा. साक्ष्य और गवाहों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. युवती ने पुलिस को कई व्हाट्सएप चैट, तस्वीरें और वीडियो भी सौंपे हैं, जिन्हें पुलिस जांच का हिस्सा बना रही है. मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच आगे बढ़ रही है.
बिहार में डॉक्टर पर लव जिहाद का आरोप, सोनू बन सेराज ने छठ में अर्घ्य दिया, अब हो गया कांड का खुलासा
1