Bihar News: बिहार में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. नशे के सौदागर अवैध धंधे से मोटी कमाई कर रहे हैं. राजधानी पटना भी अछूता नहीं रहा. पटना में नशीली दवा और इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. बीते शुक्रवार (30 मई, 2025) शाम को ड्रग्स विभाग की टीम ने अगम कुआं थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी में लाखों रुपए के नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए.
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह नशीली दवा के इंजेक्शन की सप्लाई पटना समेत अन्य जिलों करता था. नशे के सौदागर छात्रों को विशेष रूप से निशाना बनाते थे. ड्रग्स इंस्पेक्टर देवकांत झा के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि राजधानी में एजेंट के माध्यम से नशीले इंजेक्शन की बिक्री की जाती थी. एक इंजेक्शन को नशे के सौदागर 100 से 150 रुपए में बेचते थे. छापेमारी की कार्रवाई देर तक चलती रही.
शराबबंदी के बावजूद नशे का कारोबार
ड्रग्स इंस्पेक्टर देवकांत झा का कहना है कि नशे के कारोबार का नेटवर्क खंगाला जा रहा है. जांच के बाद ड्रग्स विभाग और पुलिस की टीम कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है. शराबबंदी के बावजूद नशा तस्करों ने काली कमाई का नया माध्यम अपना लिया है. नशीली दवा और इंजेक्शन के जरिए युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है.
ड्रग्स विभाग की टीम को मिली सफलता
पटना में ड्रग्स विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली. अगम कुआं थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद की गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि नशीले इंजेक्शन की कीमत लाखों रुपए की होगी. एक इंजेक्शन को 100 से 150 रुपए में बेचा जाता था. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि छात्रों को भी नशे की लत लगाने की कोशिश हो रही थी.
ये भी पढ़ें- बिहार में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी, जानें अन्य जिलों का हाल