बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की होड़ मची है. इस दौरान तरह-तरह के नाम से ऑनलाइन फेक आवेदन आ रहे हैं. पटना और मोतिहारी के बाद अब नवादा में भी मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया. जिले के सिरदला अंचल कार्यालय में “डॉगेश बाबू” ने रेसिडेंशियल सार्टिफिकेट के लिए आवेदन किया है, जिसमें एक कुत्ते की तस्वीर दी गई है.
आवेदन में एक पालतू कुत्ते की तस्वीर
सिरदला अंचल कार्यालय के आरटीपीएस में इस अजीबोगरीब आवेदन आने के बाद सिरदला प्रशासन हैरान है. कार्यालय में किसी व्यक्ति के जरिए ऑनलाइन ‘डॉगेश बाबू’ नाम से आवासीय प्रमाण पत्र की मांग को लेकर आवेदन किया गया है. आवेदन में एक पालतू कुत्ते की तस्वीर भी है.
यह मामला जब सामने आया तो नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि “प्रशासनिक प्रक्रियाओं के साथ इस तरह की छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.”
उन्होंने ने सोसल मीडिया एक्स पर लिखा है, “नकलची या यूं कहें नकलची, सिरदला रजौली से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की कोशिश में पकड़े गए. घटिया और घटिया हास्य-व्यंग्य के लिए एफआईआर दर्ज की जा रही है.”
बता दें कि बीते दिनों ही पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय में एक डॉग के नाम पर वैध आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था, जिसके बाद पूरे बिहार में यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब सिरदला की इस घटना ने सरकारी दस्तावेजों की सत्यता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.
वहीं सिरदला अंचल अधिकारी अभिनव राज ने बताया कि मंगलवार को अंचल कार्यालय के आरटीपीएस कर्मी ने खबर दी कि एक निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र संख्या BRCCO/2025/17886832 दिनांक 29 जुलाई 2025 को ऑनलाइन प्राप्त हुआ, जो संशय का विषय है.
डीएम से दिए कार्रवाई के आदेश
आरटीपीएस कर्मी ने बताया कि आवेदक का नाम ‘डॉगेशे बाबू’, लिंग पुरुष, पिता- ‘डोगेश के पापा’, माता- डोगेशा की मम्मी, गांव खरौंध, वार्ड नंबर 11 पोस्ट शेरपुर प्रखंड, शेरपुर अंचल, सिरदला जिला नवादा और अन्य जानकारी के साथ प्राप्त हुआ. अभिनव राज ने कहा कि इस बात की जानकारी हमने जिला पदाधिकारी को दी. तब डीएम से इस संबंध में कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: ये क्या! बिहार में एक्ट्रेस मोनालिसा की फोटो के साथ वाहन ने दिया आवास प्रमाण पत्र का आवेदन, ‘डॉग’ के बाद ‘ट्रैक्टर’ ने मचाया हड़कंप
बिहार में ये क्या हो रहा है! ‘डॉग बाबू’ और ‘ट्रैक्टर’ के बाद ‘डॉगेश बाबू’ ने भी कर दिया आवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
1