‘बिहार में लालटेन बुझने लगा है…’, चुनाव से पहले किसने दे दी तेजस्वी यादव को टेंशन?

by Carbonmedia
()

Bihar News: वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश की राजनीति में घमासान तेज हो गया है. बीते रविवार (29 जून, 2025) को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए थे. तेजस्वी के आरोपों पर बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक प्रेम कुमार ने पलटवार करते हुए उनके दावे को झूठ और भ्रामक बताया है. 
प्रेम कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि तेजस्वी यादव जानबूझकर मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं. वक्फ संशोधन बिल को संसद में प्रस्तुत किया गया है. यह पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए है. इस संशोधन से मुसलमानों की बड़ी आबादी, खासकर महिलाएं, गरीब और विधवाएं लाभान्वित होंगी. जो चंद लोग वक्फ संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे थे, उनका नियंत्रण अब खत्म होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान अब सच्चाई को समझने लगे हैं और उन्हें गुमराह करना अब आसान नहीं है.
‘तेजस्वी अब मुंगेरीलाल के सपने देख रहे’
तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी प्रेम कुमार ने टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनते ही इस कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे. प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी अब मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. अब उनकी सरकार बनने वाली नहीं है. बिहार में लालटेन बुझने लगा है, कमल लगातार खिल रहा है. बिहार में हाल ही में हुए उपचुनाव में जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि अगली सरकार नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की होगी. बिहार की जनता महागठबंधन की सच्चाई जान चुकी है.
उन्होंने आगे कहा कि उपचुनाव तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी फिल्म तो आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगी. बता दें कि रविवार को पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बिहार में गरीब, पिछड़े, दलित, अति पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के मताधिकार को छीनने की साजिश करने का आरोप लगाया. कहा कि बीजेपी गरीब और पिछड़े लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाकर उनके मताधिकार को छीनने की कोशिश करेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment