बिहार में अब कुल कितने जिले हैं इसको लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत की ओर से यह कहा गया कि राहुल गांधी को बिहार के 40 जिलों का नाम नहीं पता होगा. पीके ने जैसे ही यह बयान दिया और मीडिया में खबर चली तो लोग भी सोचने लगे कि 38 जिलों वाले राज्य में 40 जिले कैसे हो गए? प्रशांत किशोर को लोग ट्रोल करने लगे तो पार्टी की ओर से मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को सफाई दी गई.
जन सुराज पार्टी के एक्स हैंडल से इस पूरे मामले में कहा गया कि बिहार में 38 जिलों के साथ बगहा और नवगछिया दो और जिले हैं, जिन्हें पुलिस जिला कहा जाता है! जन सुराज की ओर से जवाब आते ही यूजर्स भी मजे लेने लगे. एक यूजर ने जवाब दिया, “सुनिए जब बात जिले की होगी तो 38 ही उत्तर होगा. इधर-उधर से जोड़-तोड़ कर सरकार बनती है. फैक्ट नहीं बदलता.”
सांसद पप्पू यादव ने भी बोला हमला
38 और 40 जिला वाला विवाद इतना बढ़ा कि सांसद पप्पू यादव भी इसमें कूद गए. मंगलवार की शाम पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल से इस संबंध में लिखा है, “बिहार में 38 ही जिला है, फिर बिहार में शराबबंदी है, कोई पीके कैसे दो और जिला बना दिया, नीतीश जी का सच में कुछ नहीं चलता है क्या? उनका स्वयंभू वारिस शराबबंदी में भी पीके बिहार में चालीस जिला बना दिया!”
यह भी पढ़ें- …तो रंजू देवी ने झूठ बोला! राहुल गांधी के सामने क्यों कहा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है? जानिए
बिहार में 38 या 40 जिले? प्रशांत किशोर के बयान पर बवाल के बाद पार्टी ने दी सफाई, पप्पू यादव भी बीच में कूदे
1