पटना में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स विभाग के दो अधिकारी सहित तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले तीन लोगों में एक आईआरएस (IRS) का अधिकारी भी शामिल है. इसके अलावा एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और एक मल्टी टास्किंग स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई बीते मंगलवार को ही हुई है लेकिन बुधवार (16 जुलाई, 2025) को आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी गई है.
घूस लेने के मामले में हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए आईआरएस अधिकारी का नाम आदित्य सौरभ है जो 2021 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं. इसके अलावा आयकर निरीक्षक मनीष कुमार पंकज और एक मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज को पकड़ा गया है. बीते मंगलवार की शाम पटना हाईकोर्ट के पीछे की गली में सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर को दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ इन तीनों को पकड़ा है.
तीन लाख रुपये रिश्वत मांगने का था आरोप
बताया जाता है कि हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से इन लोगों पर तीन लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. सीबीआई की टीम ने जैसे ही इन्हें दो लाख रुपये की पहली किस्त लेते पकड़ा आयकर विभाग में हड़कंप मच गया. सीबीआई को आयकर अधिकारियों द्वारा कंपनियों से अवैध वसूली करने की शिकायतें मिल रही थीं.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई इस पूरे मामले में अब दस्तावेजी साक्ष्य, फोन कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण जुटाने में लगी हुई है. खबर लिखे जाने तक बुधवार को इन तीनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी हो रही थी. रिमांड की मांग सीबीआई की ओर से की जा सकती है. नहीं मिलने पर इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद से अफरातफरी का माहौल आयकर विभाग में है. जांच भी की जा रही है कि क्या इस घूसखोरी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है या यह एक अलग-थलग घटना थी.
बिहार में CBI की बड़ी कार्रवाई, IRS अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार, क्या है मामला?
1