बिहार में SIR को लेकर असदुद्दीन ओवैसी हुए फायर, पीएम मोदी से बोले- ‘मुसलमानों के…’

by Carbonmedia
()

Asaduddin Owaisi on Bihar SIR: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसी मामले को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो अपनी डिग्री नहीं दिखाते, वे दूसरों से नागरिकता का सबूत मांगते हैं. 
ओवैसी ने पीएम मोदी को अपनी डिग्री दिखाने की चुनौती दी और कहा कि वह अपने प्रमाण पत्र दिखाने को तैयार हैं. ओवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों से नागरिकता मांग रही है, जबकि उनके पूर्वजों ने देश के लिए अपनी जान दी, माफी नहीं मांगी. 
‘भारत के लिए असली खतरा चीन और पाकिस्तान’ एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि भारत के लिए असली खतरा चीन और पाकिस्तान हैं, लेकिन सरकार मुसलमानों के घर तोड़ने और उनके अधिकारों को छीनने में लगी है. ओवैसी ने वक्फ कानून को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ये कानून मुसलमानों की संपत्ति की रक्षा नहीं करता, बल्कि उनके अधिकार छीनता है. 
‘अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों के हकों के लिए लड़ते रहेंगे’असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से मतदाता सूची की जांच के लिए अपने दस्तावेज तैयार रखने को कहा. उन्होंने कहा कि ये पूरे देश में होगा. ओवैसी ने एकता की अपील की और कहा कि उनकी पार्टी संविधान के दायरे में रहकर अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्गों के हकों के लिए लड़ती रहेगी.
ओवैसी ने कहा कि मैं बच्चों से अपील करता हूं कि वो घर जाने के बाद रील देखने में अपना वक्त बर्बाद न करें. मेरी आपसे गुजारिश है कि पढ़िए, खबर पढ़िए. उर्दू खबर पढ़िए. याद रखिए कि एक- दो मिनट की रील देखने से आप साइंटिस्ट नहीं बन सकते, उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी.
ये भी पढ़ें: 
IndiGo Delhi to Goa flight: मुंबई में दिल्ली-गोवा इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले क्यों चिल्लाया पायलट- पैन-पैन! जानें मतलब

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment