लुधियाना| थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने चीमा चौक से एक युवक को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जनकपुरी निवासी गजराज सिंह के रूप में हुई है, जो टेंट लगाने का काम करता है। जांच अधिकारी एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी के साथ वे चीमा चौक इलाके में गश्त पर थे। तभी वहां मौजूद दुकानदारों ने सूचना दी कि एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। आरोपी के पास से .315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में गजराज ने बताया कि उसने यह हथियार बिहार से ट्रेन के जरिए लुधियाना लाया था। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार से ट्रेन में लाया देसी कट्टा, लुधियाना में पकड़ा गया, आर्म्स एक्ट के तहत पर्चा
1