उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रविवार (27 जुलाई, 2025) की रात बेगूसराय का बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया. यूपी एसटीएफ, सिंभावली थाना पुलिस और बिहार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही थी जिसमें वह मारा गया. सोमवार (28 जुलाई, 2025) की सुबह जैसे ही एनकाउंटर की खबर आई तो बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में डब्लू यादव को लेकर चर्चा शुरू हो गई. डब्लू यादव पर दो दर्जन के आसपास अलग-अलग मामलों में केस दर्ज थे.
वह पिछले करीब दो दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. कहा जाए तो उसके नाम का आतंक था. यही कारण है कि पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी रखा था. करीब दो महीने पहले ‘हम’ नेता राकेश कुमार की हत्या के बाद पुलिस उसको गिरफ्तार करने के लिए लग गई थी. हत्या में वह मुख्य आरोपी था.
राकेश हत्याकांड में ही जेल में बंद है पत्नी
मूल रूप से बरौनी का निवासी डब्लू यादव का ननिहाल साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल गांव में है. वह 90 के दशक से ही आपराधिक कृत्यों में शामिल हो गया था. उस पर हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे. पंचायत स्तर पर उसकी इतनी हनक थी कि उसने अपनी पत्नी को सरपंच बना दिया. बहुचर्चित राकेश हत्याकांड में उसकी पत्नी फिलहाल बेगूसराय जेल में बंद है.
चर्चित राकेश हत्याकांड के बाद खुद डीआईजी आशीष भारती, एसपी मनीष कुमार सहित कई थाने की पुलिस ने ज्ञानटोल गांव में कैंप किया था. आरोप है कि राकेश के अपहरण के बाद डब्लू यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. अपहरण के चौथे दिन राकेश का क्षत-विक्षत शव मुंगेर के दियारा क्षेत्र से बरामद किया गया था.
‘भगवान के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं’
शव मिलने के बाद पुलिस ने डब्लू यादव के घर की कुर्की-जब्ती भी की थी. इतना ही नहीं कई नामजद आरोपियों को जेल भी भेजा था, लेकिन डब्लू यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. डब्लू यादव की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत के बाद मृतक राकेश के परिजनों ने संतोष जताया. कहा कि भगवान के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं.
बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने मुठभेड़ में मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की डीआईयू और एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश में डब्लू यादव शरण लिए हुए है. सूचना मिलते ही दोनों टीम ने उत्तर प्रदेश की पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए डब्लू यादव को घेर लिया. खुद को फंसता देख उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें वह मारा गया.
बिहार: 2 दर्जन केस… जेल में पत्नी, कौन था एनकाउंटर में मारा गया बेगूसराय का डब्लू यादव?
2