Purnia News: बिहार के पूर्णिया में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर उनके शवों को जला दिया गया. घटना बीते रविवार (06 जुलाई, 2025) की देर रात की है. सोमवार (07 जुलाई, 2025) को यह मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने ना सिर्फ जांच शुरू की बल्कि मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
रीति-रिवाज के साथ साथ कराया गया दाह-संस्कार
इस मामले में पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार (08 जुलाई, 2025) को मीडिया से बताया कि छह तारीख की घटना है. रात में पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. बताया गया है कि जलाकर मारा गया है. शव बरामद करने के बाद कल (सोमवार) रात में हम लोगों ने पोस्टमार्टम करवाया है. आज (मंगलवार) सुबह उनके पूरे परिवार वालों के साथ उनके रीति-रिवाज के साथ दाह-संस्कार कराया है.
हिरासत में तीन लोग… इसमें एक नाबालिग शामिल
डीएम ने कहा, “अभी वर्तमान में इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हो गई है. 23 अभियुक्त हैं. साथ ही 150-200 अज्ञात पर भी केस हुआ है. जो मुख्य अभियुक्त है उसको पकड़ लिया गया है. वर्तमान में तीन लोग हिरासत में हैं. इसमें एक नाबालिग भी है. उसको अभी हम लोगों ने अपनी अभिरक्षा में रखा है.”
पूर्णिया जिलाधिकारी ने आगे कहा, “पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा मिले उसका भी हम लोग प्रयास कर रहे हैं. गांव के काफी लोग फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.”
क्या है मामला?
बता दें कि पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा का है. जादू-टोना के शक में 70 वर्षीय महिला कातो देवी, 50 वर्षीय बाबू लाल उरांव, 40 वर्षीय सीता देवी, 25 वर्षीय मनजीत कुमार और 20 वर्षीय रानी देवी की हत्या कर दी गई. इनके शव को जला दिया गया. एक तालाब से सबकी लाश मिली है. मृतक बाबू लाल उरांव का 16 साल का बेटा खुद घटना का चश्मदीद गवाह है. घटना में गांव के ही लोग शामिल हैं.
बिहार: 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में एक्शन, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, 150-200 अज्ञात पर केस
1