बिहार में कुछ ही महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस बीच वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. इसे लेकर अब पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. पोस्टर लगाकर वोटर वेरिफिकेशन ड्राइव का विरोध किया गया है. पोस्टर में लालू तेजस्वी की तस्वीर है. आरजेडी ने हमला बोलते हुए चुनाव आयोग को BJP का तोता बताया है.
इस पोस्टर में लिखकर दावा किया गया है कि RSS के सर्वे रिपोर्ट में तेजस्वी की सरकार बन रही है इसलिए भाजपा अपने तोता चुनाव आयोग से धांधली करवा रही. पोस्टर में BLO की तस्वीर दिखाई गई है जो गरीब मतदाताओं से कह रहा है प्रमाण दिखाओ.
वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ RJD का पोस्टर वॉर
इसके साथ ही पोस्टर में एक गांव की तस्वीर दिखाई गई है जहां बाढ़ आया है. गरीब व्यक्ति की तस्वीर है. एक हाथ से अपनी झोपड़ी बचा रहा है और एक हाथ में दस्तावेज लिए हुए है. सीने तक पानी है. लिखा है- बाढ़ में घर डूब रहा है. पहले घर बचाएं या वोटर कार्ड से अपना नाम बचाएं? आप ही बताइए साहब हम क्या कर करें?
BJP के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग- विपक्ष
बता दें बिहार में बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. घर घर BLO जा रहे हैं. मतदाताओं को Enumuration फॉर्म दे रहे हैं. लेकिन विपक्ष का कहना है कि BJP के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है. गरीब, पिछड़े, अतिपिछड़े, अल्पसंख्यक दलितों का नाम मतदाता सूची से काट दिया जाएगा. उनका वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा. जो दस्तावेज मांगें जा रहे हैं वह गरीबों के पास नहीं हैं.
वोटर वेरिफिकेशन ड्राइव के विरोध में SC में याचिका
वहीं इस अभियान के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. जिसपर सुनवाई चल रही है. इस अभियान को लेकर विपक्ष हमलावर है. जबकि चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका है कि यह अभियान वोटर लिस्ट की शुद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हैं. किसी भी वैध वोटर का नाम नहीं काटा जाएगा. इस अभियान के जरिये घुसपैठिये और जिन लोगों ने गलत तरीके से अपना नाम जुड़वा लिया है उनका नाम मतदाता सूची से काटा जाएगा.
बिहार: RJD का पोस्टर वॉर, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान का विरोध, चुनाव आयोग और बीजेपी को घेरा
3