भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में बीएड जनरल और बीएड स्पेशल एजुकेशन कोर्स के लिए दाखिले के लिए गए एंट्रेस एग्जाम की आंसर की जारी हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने आंसर की पर आपत्तियां हैं, वह 5 अगस्त तय इसे arcet@pu.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों से क्रॉस-ऑब्जेक्शन 7 से 9 अगस्त के बीच लिए जाएंगे और रिजल्ट 16 अगस्त की रात 8 बजे तक घोषित किया जाएगा। वहीं, प्रवेश के समय कॉलेज केवल पहले सेमेस्टर की 50% फीस ही ले सकेंगे। कॉलेजों को यह पहले से स्पष्ट करना होगा कि हॉस्टल अनिवार्य है या नहीं और उसके शुल्क क्या होंगे? सभी कॉलेजों को अपनी वेबसाइट पर कोर्स और सुविधाओं की जानकारी देनी होगी। कॉलेजों को अनिवार्य प्रोफार्मा भरकर पंजाब यूनिवर्सिटी को देना होगा। जो कॉलेज यह प्रोफार्मा नहीं देंगे, उन्हें 2025-26 सत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट : काउंसलिंग दो चरणों में होगी और एक महीने में पूरी की जाएगी। दूसरी काउंसलिंग में ही सीटों का स्थानांतरण संभव होगा। काउंसलिंग में पहले ऑल इंडिया कैटेगरी की सीटें भरी जाएंगी। फिर साइंस और अंत में आर्ट्स विषयों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में केवल मुख्य विषय यूनिवर्सिटी द्वारा आवंटित किया जाएगा, जबकि सहायक विषय कॉलेज तय करेगा। इसके लिए जारी शैड्यूल के मुताबिक पहली ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए कॉलेज और सब्जेक्ट चॉइस भरने की प्रक्रिया 17 से 19 अगस्त तक चलेगी। वहीं, सीट अलॉटमेंट 21 अगस्त को होगा और 22 से 25 अगस्त तक कैंडिडेट्स को अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और कॉलेजों को 26 अगस्त तक भरी और खाली सीटों की जानकारी पोर्टल पर देनी होगी। दूसरी काउंसलिंग और मैनेजमेंट कोटा पहली काउंसलिंग ऑल इंडिया कैटेगरी की होगी। खाली सीटें 85 फीसदी राज्य कोटे में बदल दी जाएंगी। फिर साइंस विषयों की काउंसलिंग होगी। खाली सीटें आर्ट्स कैटेगरी में चली जाएंगी। वहीं, दूसरी काउंसलिंग के लिए 22 से 26 अगस्त तक मार्क्स अपडेट और चॉइस फिलिंग की जा सकेगी। और इसका सीट अलॉटमेंट 31 अगस्त को होगा और 1 से 3 सितंबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद मैनेजमेंट कोटा की सीटें 5 से 11 सितंबर के बीच भरी जाएंगी। और कॉलेजों को 17 सितंबर तक भरी गई सीटों की रिपोर्ट देनी होगी। रेगुलर क्लासेस 3 सितंबर 2025 से शुरू होंगी।
बीएड एडमिशन:आंसर-की पर आपत्तियां केवल आज तक ही ली जाएंगी, रिजल्ट 16 को
1