4
जालंधर | डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल की सुपरविजन में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के लिए प्रशिक्षण सेशन करवाया गया इसमें त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित प्रशिक्षण सेशन के दौरान अतिरिक्त मुख्य प्रशासक जेडीए जालंधर दरबारा सिंह रंधावा ने सभी बीएलओ से मतदाता सूचियों के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ को 4 बैचों में विभाजित करके प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति, जालंधर गुरविंदरजीत सिंह भी उपस्थित थे।