भास्कर न्यूज | अमृतसर अमृतसर देहाती और जिला तरनतारन में सीमा पार तस्करी पर कार्रवाई जारी रखते हुए बीएसएफ ने 5 मामलों में 6 ड्रोन, 1.73 किलो हेरोइन बरामदगी के अलावा पिस्तौल के पुर्जों समेत 2 तस्कर काबू किए। बीएसएफ के मुताबिक, सोमवार को खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए भिखीविंड के रहने वाले 2 तस्करों को तरनतारन के डल गांव के पास एक बाइक, 2 मोबाइल और पिस्तौल के पुर्जे के साथ काबू किया। इसके अलावा मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने रोड़ावाला खुर्द, धनोए कलां, भैणी राजपुताना और दाओके में 6 ड्रोन बरामद किए। इन ड्रोनों के साथ 1.73 किलो हेरोइन, पिस्तौल के पुर्जे और खाली मैगजीन बरामद की गई। यह बरामदगी सीमा की सुरक्षा और हवाई मार्गों से पाकिस्तान समर्थित तस्करी पर अंकुश लगाने के बीएसएफ के संकल्प को दर्शाती हैं।
बीएसएफ ने 5 मामलों में 6 ड्रोन, 1.73 किलो हेरोइन, 2 तस्कर पकड़े
1