बीडी मिश्रा के इस्तीफे के बाद कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के नए उपराज्यपाल

by Carbonmedia
()

Ladakh New LG: कविंदर गुप्ता को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लद्दाख के उपराज्यपाल के पद से ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
कविंदर गुप्ता का जन्म 2 दिसंबर 1959 को हुआ था. वे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. कविंदर गुप्ता जम्मू और कश्मीर के अंतिम उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं.
कौन हैं कविंदर गुप्ता?कविंदर गुप्ता 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए थे. आपातकाल के दौरान उन्हें 13 महीने जेल भी जाना पड़ा. कविंदर गुप्ता ने साल 1978 से 1979 तक विश्व हिंदू परिषद (VHP) की पंजाब इकाई के सचिव के रूप में कार्य किया.
इसके बाद उन्होंने 1993 से 1998 तक भारतीय युवा मोर्चा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली. कविंदर गुप्ता साल 2005 से 2010 तक लगातार तीन बार जम्मू शहर के मेयर चुने गए. 2014 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में, उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और गांधीनगर सीट से जीत हासिल की. उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला को हराया था. 
19 मार्च 2015 को कविंदर गुप्ता विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. वे अध्यक्ष बनने वाले पहले बीजेपी नेता भी बने. 30 अप्रैल 2018 को कविंदक गुप्ता को कैबिनेट फेरबदल के तहत जम्मू और कश्मीर राज्य का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. निर्मल कुमार सिंह के बाद उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली.
बीजेपी नेताओं ने दी बधाईजम्मू वेस्ट के बीजेपी विधायक अरविंद गुप्ता ने कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त होने पर बधाई दी. उन्होंने एक्स पर कविंदर गुप्ता की फोटो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment