Mahoba News: महोबा जनपद के पनवाड़ी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की बदहाली को शनिवार को किसानों ने ऐसा विरोध प्रदर्शन किया जो चर्चा का विषय बन गया. बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने पनवाड़ी पावर हाउस के बाहर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. बीन बजाई, चक्की पीसी और हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने बिजली विभाग की नींद तोड़ने की कोशिश की.
बुंदेलखंड किसान यूनियन के नेता बाला जी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि क्षेत्र में एक सप्ताह से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है. गर्मी और सिंचाई की मार झेल रहे किसानों का गुस्सा अब उबाल पर है. “लापरवाह विद्युत व्यवस्था”, “मौन विद्युत विभाग”, “शर्म करो, स्मार्ट मीटर बंद करो” जैसे नारों की तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी किसानों ने बिजली विभाग की निष्क्रियता के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
प्रदर्शनकारियों ने चलाई चक्कीप्रदर्शन का सबसे अनोखा दृश्य तब देखने को मिला जब किसानों ने हाथ से गेहूं पीसना शुरू किया. उनका कहना था कि बिजली की अनुपलब्धता से घरों में चक्कियां नहीं चल पा रहीं, इसलिए हम अब हाथ से आटा पीसने को मजबूर हैं. वहीं, बीन की धुन पर यह प्रतीकात्मक संदेश दिया गया कि विभाग अब भी सोया है और उसे जगाने की ज़रूरत है.
प्रदर्शनकारियों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापनप्रदर्शन के दौरान किसानों ने पनवाड़ी क्षेत्र से जुड़ी अपनी 7 सूत्रीय मांगें प्रशासन को सौंपी, जिसमें शामिल थीं जिनमें जमाला फीडर की झुकी और टूटी लाइन को सही किया जाए. बिजली लाइनों के पास के पेड़ काटे जाएं. बिजरारी गांव की जर्जर लाइन और खंभों को बदला जाए. बड़े मंदिर के पास नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए. पनवाड़ी बाईपास पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए. मंडी क्षेत्र में ट्रैपिंग की समस्या के लिए फेज सही किया जाए. भरमपुर गांव में जर्जर विद्युत पोल को बदले जाने की मांग शामिल है. प्रदर्शन की सूचना पाकर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ.
बहरहाल, किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और बड़ा होगा. इस अनोखे और प्रतीकात्मक प्रदर्शन ने न केवल स्थानीय प्रशासन का ध्यान खींचा बल्कि आम जनता में भी चर्चा पैदा कर दी कि आखिर कब सुधरेगी जिले की बिजली व्यवस्था?
ये भी पढ़ें: ‘ये लोग सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करने में जुटे’, अखिलेश के नेता के बयान पर भड़के योगी के मंत्री
बीन बजाया और चक्की पीसी, महोबा में बिजली कटौती पर किसानों का अनोखा प्रदर्शन
9