1
भास्कर न्यूज। लुधियाना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स की बीबीए छठे सेमेस्टर की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी स्तर पर कमलप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जैनिस बांबा ने पांचवां स्थान पाया। प्रिंसिपल सुमन लता के मार्गदर्शन में छात्राओं ने यह सफलता पाई। कॉलेज की प्रिंसिपल ने विभागाध्यक्षा सरिता खुराना और अन्य प्राध्यापकों को बधाई दी। साथ ही छात्राओं की मेहनत की सराहना की। कॉलेज प्रशासन ने इसे गर्व का क्षण बताया।