3
जालंधर| पुलिस ने बीर पिंड के पावर प्लांट के बॉयलर में 44 एनडीपीएस केसों में जब्त नशीले पदार्थों को सोमवार को नष्ट कर दिया। इस पावर प्लांट में खेतों की पराली और फसलों रके अवशेष जलाकर भांप पैदा की जाती है। फिर इस भांप से टर्बाइन चलाकर बिजली पैदा होती है। पूरी प्रक्रिया वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया िक प्रत्येक पदार्थ की फॉरेंसिक जांच की गई है। नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 58 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त, 2 किलो 898 ग्राम हेरोइन, 970 नशीले कैप्सूल, 24 किलो 772 ग्राम गांजा, 25 ग्राम नशीला पाउडर और 10 इंजेक्शन शामिल हैं।