लुधियाना| भारतीय विद्या मंदिर, किचलू नगर लुधियाना के छात्रों ने 69वीं एसजीएफआई जोनल कराटे और हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक जीते। प्रतियोगिता में कराटे में 19 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, वहीं हैंडबॉल में तीन अलग-अलग वर्गों में कुल 19 टीमों ने भागीदारी की। कराटे टूर्नामेंट 1 और 2 अगस्त को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुआ, जिसमें बीवीएम की छात्राओं ने तीन अलग-अलग आयु वर्गों में पदक हासिल किए। अंडर-14 गर्ल्स वर्ग में श्रुति ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि एंजेल, जसमैरा और राध्या ठाकुर को तीसरा स्थान मिला। अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में भाविका वालिया ने दूसरा और आयुषी अहिरवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 गर्ल्स वर्ग में अस्मिता और एश्मिता को तीसरा स्थान मिला। वहीं, 2 और 3 अगस्त को हुई हैंडबॉल चैंपियनशिप में बीवीएम की अंडर-14 बॉयज टीम ने पहला स्थान हासिल किया। इस टीम में हिमांशु मेहता, शिवम कुमार, कुणाल, अथर्व, जीवेश, केशव गुप्ता और लक्ष्य राणा शामिल थे। अंडर-19 बॉयज टीम ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया, जिसमें पारस चड्ढा, चौधरी देवराज, कुणाल ठाकुर, गीतांश, अगस्त्य ठाकुर, यादित गोयल और अर्शदीप सिंह गिल ने दम दिखाया। अंडर-19 गर्ल्स टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें भविषिका, सुखदीप कौर, ऋद्धि मलिक, रेहाना और रश्मि शामिल थीं। प्रिंसिपल श्रीमती रंजू मंगल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके प्रदर्शन पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि स्कूल के खेल प्रशिक्षण, अनुशासन और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि आने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी छात्र स्कूल का नाम रोशन करेंगे। स्कूल प्रबंधन ने भी विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषणा की है।
बीवीएम ने कराटे और हैंडबॉल में मारी बाजी
1
previous post