बुमराह के होने से फर्क नहीं पड़ता…, इंग्लैंड के कप्तान ने क्यों कहा ऐसा! जानकर चौंक जाएंगे

by Carbonmedia
()

Ben Stokes on Jasprit Bumrah Second Test IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह सीरीज के पांच में से सिर्फ 3 टेस्ट ही खेल पाएंगे. यह अवश्य ही टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी मुसीबत के समान है कि बुमराह कम से कम 2 टेस्ट मैच मिस करने वाले हैं. जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के सामने यह बात रखी गई, तो उन्होंने इसे पूरी तरह भारतीय टीम की ‘प्रॉब्लम’ बताया.
मंगलवार को मीडिया से वार्ता के दौरान बेन स्टोक्स के सामने जसप्रीत बुमराह की तीन मैचों में उपलब्धता की बात रखी गई. इसपर स्टोक्स ने कहा, “ये टीम इंडिया की प्रॉबलम है, इससे वो खुद ही निपटेंगे. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं.” इसके साथ ही स्टोक्स ने यह भी कहा कि भारत के पास अच्छी टीम है, जो हमेशा जीत के लिए लड़ाई लड़ती है. टीम इंडिया में जुनून की कोई कमी नहीं है.
भारतीय खिलाड़ियों पर होता है सबसे ज्यादा दबाव
बेन स्टोक्स ने आगे कहा, “इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले प्रत्येक स्पोर्ट्स पर्सन के कंधों पर अच्छा करने का दबाव होता है. वहीं खासतौर पर क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना, अन्य देशों की तुलना में शायद ज्यादा दबाव भरा काम है. पिछले सप्ताह के बाद ये मत सोचिएगा कि हम कमजोर पड़ जाएंगे. हम ऐसे ही खेलेंगे, जैसे अभी सीरीज 0-0 से शुरू हो रही है.”
जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. वो दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन पहली पारी में 5-विकेट हॉल प्राप्त किया था. उन्होंने पूरे मैच में 43.4 ओवर गेंदबाजी की थी. पहले टेस्ट में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 47 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन वो एक स्पिन गेंदबाज हैं. उनके बाद सबसे ज्यादा ओवर बुमराह ने ही किए थे और एक तेज गेंदबाज के लिए मैच में 50 या उससे ज्यादा ओवर बॉलिंग करना थकान भरा काम हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2026 में चेन्नई में आएगा राजस्थान रॉयल्स का टॉप प्लेयर, CSK ट्रेड को तैयार! हुआ बड़ा खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment