UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राज्य स्तरीय 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की कुत्ते के काटने के बाद कथित तौर पर एंटी-रेबीज टीका नहीं लगवाने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का बुरा हाल है.सोलंकी के परिजनों ने बृहस्पतिवार को मौत की जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के फराना गांव के निवासी सोलंकी को दो महीने पहले एक पिल्ले ने काट लिया था, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद 28 जून को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. सोलंकी के भाई संदीप ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन काफी प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका.
कबड्डी खिलाड़ी तीन भाइयों में सबसे छोटा था
संदीप ने बताया कि करीब दो महीने पहले, एक पिल्ला नाले में फंस गया था. उसे बचाने की कोशिश में पिल्ले ने बृजेश की उंगली पर काट लिया. संदीप के मुताबिक उसने (सोलंकी ने) सोचा कि यह गंभीर नहीं है और उसने एंटी-रेबीज का टीका नहीं लगवाया. बाद में अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ने पुष्टि की कि उसे एक पागल जानवर ने काटा था, संभवतः एक बंदर या कुत्ता. बृजेश उस हादसे के दौरान गांव में रह रहा था और स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण ले रहा था.
गांव में दहशत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाए टीके
बृजेश की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है, बृजेश की हिस्ट्री लेकर उसके परिवार के साथ ही डॉक्टरों ने गांव 29 लोगों के एंटी रेबीज टीके लगाए हैं. इसके अलावा सभी से अपील भी की गयी है जो भी बृजेश के संपर्क में रहा वो जल्द से जल्द एंटी रेबीज लगवा ले.
वीडियो भी हो रहा वायरल
यहां बता दें कि बृजेश सोलंकी का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उसे तडपता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे देख हर किसी की आंखें नम हैं.
बुलंदशहर: पिल्ले के काटने के बाद नहीं लगवाया एंटी रेबीज, कबड्डी खिलाड़ी की तड़प-तड़प कर मौत
2