UP News: बुलंदशहर में पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जी हां कोतवाली नगर क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में शनिवार देर शाम नशे में धुत दो सिपाहियों ने महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा के साथ अभद्रता और बदसलूकी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने बुलंदशहर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा सादी वर्दी में दांत का इलाज कराने के बाद अपनी लाल रंग की ब्रेजा कार से थाने जा रही थीं. रास्ते में आवास विकास कॉलोनी के पास उनकी कार के सामने कोतवाली देहात की मंडी चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रुधन चौधरी और कांस्टेबल अनुज चौधरी ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. जब रजनी वर्मा ने गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों सिपाहियों ने नशे में धुत होकर उनसे उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर सिपाहियों ने कथित तौर पर रजनी वर्मा पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की.
वायरल वीडियो
सिपाही और महिला थाना प्रभारी की नोकझोंक के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई, और लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. वायरल वीडियो में रजनी वर्मा सिपाहियों से कहती नजर आ रही हैं, “चुप रहो, तू शराब पीकर मुझसे उल्टा-सीधा बोल रहा है.” भीड़ के हस्तक्षेप और रजनी वर्मा द्वारा तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद मामला शांत हुआ. आवास विकास चौकी पुलिस ने दोनों सिपाहियों को गाड़ी समेत चौकी ले जाया गया.
सिपाही लाइन हाजिर
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुलंदशहर के SSP दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों, रुधन चौधरी और अनुज चौधरी, को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. एएसपी सिटी ऋजुल ने बताया कि महिला थाना प्रभारी और कोतवाली देहात के दो पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी. दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बुलंदशहर में नशे में धुत दो सिपाहियों की महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
3