अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के बलात्कार मामले की जांच के लिए हरियाणा पुलिस ने जयपुर में छापा मारा है। इस दौरान आरोपी बूड़िया भी साथ रहे। पुलिस ने अचानक दबिश देकर वहां मौजूद दस्तावेज और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और अन्य चीजें खंगाली हैं। पुलिस जयपुर के सिविल लाइन एरिया में मौजूद बूड़िया के फ्लैट और ऑफिस के नक्शा बनाकर साथ ले गई है। बूड़िया की पीए कल्पेश ने इसकी पुष्टि करते हुए कि क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को यहां आई थी और उसी दिन यहां से चली गई। वह नक्शा सहित कई अन्य चीजें लेकर गए हैं। बता दें कि रेप पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके साथ देवेंद्र बूड़िया ने चंडीगढ़ और जयपुर में रेप किया था। पुलिस जयपुर में उस घटनास्थल पहुंची जहां युवती के साथ रेप हुआ। पुलिस ने युवती के फ्लैट में ठहरने और अन्य जानकारी भी बूड़िया के ऑफिस से जुटाई। इस दौरान बूड़िया से मौके पर ही पूछताछ भी गई। पुलिस रात को बूड़िया को लेकर वापस हिसार पहुंची। वहीं इस केस से जुड़े स्टेट क्राइम ब्रांच के अफसर पवन कुमार का कहना है कि अब इस केस को भिवानी क्राइम ब्रांच की टीम देख रही है। चंडीगढ़ में होटल मालिक ने जांच में सहयोग से मना किया
वहीं बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में जिस आलीशान होटल में युवती के साथ रेप किया गया उस होटल मालिक ने जांच में सहयोग से मना कर दिया है। जबकि युवती ने बलात्कार की पहली जगह चंडीगढ़ के ही होटल को बताया था। वहीं रिमांड के दौरान भी पुलिस को सिर्फ जयपुर जाने की ही इजाजत कोर्ट से मिली है। पीड़िता ने एफआईआर में लिखवाया था कि वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। वर्ष 2023 में उसके पिता उसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए। उन्होंने बूड़िया से बेटी को विदेश भेजने के लिए मदद मांगी। देवेंद्र बूड़िया पीड़िता को बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ले गया और वहां रेप किया और अश्लील वीडियो बनाई। जयपुर के फ्लैट पर मोबाइल बरामद करने पहुंची थी पुलिस
पीड़िता ने बताया था कि जून 2024 में उसे बूड़िया ने सिविल लाइन, जयपुर स्थित एक फ्लैट में बुलाया और वहां भी उसके साथ रेप किया गया। पुलिस जयपुर सिविल लाइन के फ्लैट में पहुंची तो पता चला कि पूरी बिल्डिंग की बूड़िया के नाम पर है। अपार्टमेंट में 12 फ्लैट हैं और इनमें से 11 फ्लैट बूड़िया के नाम पर हैं। हालांकि पुलिस को बूड़िया का फोन बरामद नहीं हुआ है। बूड़िया के पीए कल्पेश का कहना है कि बूड़िया के पास एक फोन था और वह उसे पहले ही जमा करवा चुके हैं।
सोमवार को कोर्ट में आधे घंटे तक बहस हुई
हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र की युवती से रेप मामले में अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया को कोर्ट में पेश किया गया था। जेएमआईसी आयुष की कोर्ट में पेशी के दौरान रिमांड को लेकर करीब आधे घंटे तक बहस हुई। पुलिस ने पहले चंडीगढ़ के हयात होटल ले जाने के लिए रिमांड मांगा था, इस पर कोर्ट ने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जयपुर में मोबाइल बरामद करने के लिए रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए पुलिस को 2 दिन का रिमांड दे दिया। रेप पीड़िता वीडियो जारी कर दिया था बयान… 1. पापा ने विदेश जाने के लिए बूड़िया से मिलवाया
मेरे पापा ने पहली बार मुझे बूड़िया से मिलवाया था। मुझे कहा कि ये बिश्नोई समाज की सेवा करता है। इसने कहा कि मैं आपकी भी मदद करूंगा। मुझे विदेश जाना था। इस विषय में हम उनसे मिले थे। उसने कहा कि मैं तुम्हें भेज दूंगा। इसके लिए चंडीगढ़ से तुम्हें कोर्स करना पड़ेगा। उसके सारे पैसे में समाज के फंड में दूंगा। 2. चंडीगढ़ के होटल में रेप किया, मम्मी-पापा को जान से मारने की धमकी दी
फिर आदमपुर से बहला-फुसलाकर वह मुझे चंडीगढ़ ले गया। वहां हयात होटल में उसने मेरा रेप किया। मेरी वीडियो भी बना ली थी। फिर कहा कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारे मम्मी-पापा को जान से मरवा दूंगा। मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मैं एक सेकेंड में प्रूफ गायब कर दूंगा कि मैं इस होटल में आया था। 3. वॉट्सऐप के जरिए मुझसे बात करता था, जयपुर बुला रेप किया
पिछले साल की बात है। फरवरी–मार्च में इसी कारण से मेरे IELTS में कम बैंड आए। फिर मैं वापस गांव आ गई। फिर वह वॉट्सऐप के जरिए मुझसे बात करता रहा। मुझे धमकाता रहा। उसने ड्रग्स की हालत में रेप किया। वह शराब भी पीता है। फिर उसने मेरे पापा को कहा कि इसे जयपुर भेज दो। वहां मेरे एक रिश्तेदार का कोर्स है, इसे वह कराऊंगा। उसके बाद बाहर भेज दूंगा। वहां इसका मैनेजर गौरव मुझे लेने आया। अपने फ्लैट पर फिर बूड़िया ने मेरे साथ रेप किया। 4. दुबई में सलमान खान से मिलाने का लालच दिया
इसके बाद लालच दिया कि मेरे साथ रही तो तेरे को स्टार बना दूंगा। मेरी सलमान खान से बहुत अच्छी बातचीत है। मैं दुबई जाकर सलमान से मिलता हूं। तुझे भी दुबई में सलमान खान से मिलवा दूंगा। युवती ने कहा- मैं पहले बहुत ज्यादा डर गई थी। उसके पास मेरी वीडियो भी थी। उसने कहा था कि मैं तुझे मरवा दूंगा। तेरे ऊपर वेश्यावृत्ति का झूठा केस लगाकर जेल भेज दूंगा। इस वजह से मैं किसी को नहीं बता पाई। 5. मेरे पास 2 ही ऑप्शन बचे थे, परेशान होकर मम्मी-पापा को बताया
लास्ट में मेरे पास 2 ही ऑप्शन बचे थे। या तो मैं सुसाइड कर लूं या उसके खिलाफ हो जाऊं। वह बहुत ज्यादा तंग करता था। वह कहता था- आना है, आना है, वर्ना ये कर दूंगा, वो कर दूंगा। मैंने उसे कहा कि मैं अब तेरी कोई बात नहीं सुनूंगी। अगर परेशान किया तो मैं सबको बता दूंगी। उसने कहा कि तू बताकर देख, मैं क्या करता हूं। मैं डिप्रेशन में चली गई। मम्मी ने पूछा तो मैंने हिम्मत कर मम्मी-पापा को बताया। उन्होंने कहा कि तू इसके खिलाफ लड़, हम तेरा साथ देंगे ताकि समाज की दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा न हो।
बूड़िया के जयपुर अपार्टमेंट पर हरियाणा पुलिस का छापा:रेप केस में जांच को पहुंची क्राइम ब्रांच, फ्लैट का नक्शा बनाकर ले गई पुलिस
1