बृजभूषण के रोड शो पर विनेश फोगाट का तंज:X पर लिखा- सरकार तुम्हारी-गवर्नर भी तुम्हारा, शिकायत करते तो कहां करते

by Carbonmedia
()

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के रोड शो पर ओलिंपिक मेडलिस्ट और जींद की विधायक विनेश फोगाट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पहलवान बजरंग पूनिया की पोस्ट को शेयर करते हुए सरकार पर सवाल उठाते हुए इनडायरेक्ट आपत्ति जताई है। फोगाट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सरकार तुम्हारी, गवर्नर भी तुम्हारा, शिकायत करते तो किससे करते।’ यह टिप्पणी बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग महिला पहलवान से यौन शोषण के मामले बरी के बाद आयोजित रोड शो के संदर्भ में की गई है। बृजभूषण शरण सिंह पर 2023 में कई महिला पहलवानों, (जिसमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी शामिल थे) ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। इन पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर महीनों तक धरना दिया और WFI के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने मई 2023 में बृजभूषण के खिलाफ दो FIR दर्ज की थीं। इनमें एक एफआईआर यौन उत्पीड़न के आरोपों में और दूसरी एफआईआर पॉक्सो एक्ट मामले में दर्ज की गई थी, क्योंकि एक शिकायतकर्ता नाबालिग थी। इस केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की हुई थी। आज भी कानून राज गुंडों के सामने बौना- बजरंग सोमवार को इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया, जिसके बाद यह केस बंद हो गया और बृजभूषण को इस मामले में बरी कर दिया गया। मंगलवार को बृजभूषण ने रोड शो निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था। इस पर पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि बृजभूषण अभी भी बाकी 6 महिला पहलवानों पर लगातार दबाव बना रहा है कि वे भी अपने केस वापिस लें क्योंकि उसे सेक्सुअल हरासमेंट की पीड़िताओं को झुकाकर दोबारा रोड शो निकालकर अपनी ताकत दिखाने का मन कर रहा होगा। कई बार लगता है कि आज भी कानून राज गुंडों के सामने बौना है। बजरंग के इस पोस्ट रिट्वीट करते हुए विनेश फोगाट ने शेर-ओ-शायरी के अंदाज में लिखा कि लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment