बेंगलुरु में 13 साल के लड़के का अपहरण, फिरौती ना मिलने पर की हत्या, 2 आरोपी एनकाउंटर में घायल

by Carbonmedia
()

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हुलीमावु पुलिस थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्र निश्चिथ ए का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुवार (31 जुलाई, 2025) की शाम बन्नेरघट्टा रोड के पास एक सुनसान इलाके में उसका जला हुआ शव बरामद किया गया. इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है.
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक निश्चिथ 30 जुलाई की शाम ट्यूशन क्लास में गया था और रात 8 बजे तक घर लौटना था. जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता ने ट्यूशन टीचर से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि निश्चिथ क्लास के बाद घर की ओर निकल चुका था. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और कुछ देर बाद एक पार्क के पास उसकी साइकिल लावारिस हालत में मिली. इसी बीच निश्चिथ के माता-पिता को 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग वाला फोन कॉल आया.
जला हुआ मिला बच्चे का शवपुलिस तुरंत हरकत में आई और तलाशी अभियान शुरू किया. गुरुवार शाम एक चरवाहे ने सुनसान इलाके में जले हुए एक बच्चे का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. शव की पहचान निश्चिथ के रूप में हुई. बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस को आशंका है कि अपहरणकर्ताओं ने शिकायत दर्ज होने की भनक लगते ही हत्या कर दी.
जांच में सामने आया कि आरोपी गुरुमूर्ति, जो पीड़ित के घर में अस्थायी ड्राइवर था, ने अपने साथी गोपीकृष्ण उर्फ गोपालकृष्ण के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. गुरुमूर्ति ने बुधवार शाम निश्चिथ का अपहरण किया और फिरौती के लिए कॉल किया.
दो आरोपियों का एनकाउंटरसूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात पुलिस को आरोपियों के कग्गलिपुरा रोड के पास छिपे होने की सूचना मिली. हुलीमावु पुलिस टीम ने रात करीब 1 बजे उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर चाकू से हमला कर भागने की कोशिश की. चेतावनी देने के बावजूद न मानने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे गुरुमूर्ति के दोनों पैरों और गोपीकृष्ण के दाहिने पैर में गोली लगी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से निश्चिथ का गला रेतकर हत्या की और शव को जलाने की कोशिश की. बैनरघट्टा पुलिस स्टेशन में हत्या, अपहरण और सरकारी कर्मचारियों पर हमले के मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें
Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary: जब जिन्ना ने लड़ा बाल गंगाधर तिलक का केस, जानें आखिर हुआ क्या था?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment