भास्कर न्यूज | अमृतसर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को तख्त श्री केसगढ़ साहिब स्थित गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब में माथा टेका। राज्यपाल कटारिया ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर जत्थेदार गड़गज्ज एवं शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला ने राज्यपाल कटारिया को सिरोपा और तख्त श्री केसगढ़ साहिब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। जत्थेदार गड़गज्ज और राज्यपाल कटारिया के बीच हुई बैठक के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वीं शहीदी प्रकाश पर्व की शताब्दी, श्री गुरु ग्रंथ साहिब और अन्य धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामलों में सख्त कानून, पंजाब में पुलिस मुठभेड़ की जांच तथा धर्म परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के बाद जत्थेदार गड़गज्ज ने बताया कि बेदअबी के आरोपियों के लिए फांसी जैसी सख्त सजा लागू करने बारे बात की गई। राज्यपाल कटारिया ने उनके समक्ष उठाए गए मुद्दों को ध्यान से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब के प्रबंधक गुरदीप सिंह कंग, अतिरिक्त प्रबंधक हरदेव सिंह, सूचना अधिकारी हरप्रीत सिंह उपस्थित थे।
बेअदबी की सजा फांसी की जाए : जत्थेदार गड़गज्ज
4