बेअदबी पर कानून बनाने लिए महीने में देने होंगे सुझाव:विधानसभा ने व्हाट्सएप नंबर व ईमेल की जारी, विधायक के माध्यम से भेज सकेंगे

by Carbonmedia
()

पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने पर कानून बनाने के लिए लोगों से एक महीने तक सुझाव लिए जाएंगे। 31 अगस्त तक सुझाव लेने की आखिरी तारीख पंजाब विधानसभा ने तय की है। इस दौरान आने वाले सुझावों पर सिलेक्ट कमेटी विचार करेगी। वहीं, लोग अपने हलके विधायक, ईमेल, व्हाट्सएप और डाक समेत चार तरीकों से अपने विचार कमेटी तक पहुंच पाएंगे। सिलेक्ट कमेटी की अब तक दो मीटिंग हो चुकी हैं। कमेटी को विधानसभा की तरफ से छह महीने में कानूनों का पूरा ड्राफ्ट करने का समय दिया गया है, ताकि बाद में किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। चार भाषाओं में लोग दे पाएंगे सुझाव चार भाषाओं में कमेटी को भेज पाएंगे सुझाव। विधानसभा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सुझाव पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लोग कमेटी को भेज पाएंगे। इसके साथ ही कमेटी को जनता, धार्मिक स्थानों, गैर सरकारी संगठनों, माहिरों, बुद्धिजीवियों और सिविल सोसाइटी के लोगों से सुझाव लेने को कहा गया है, ताकि इस विषय पर सख्त कानून का निर्माण किया जा सके। वहीं, कमेटी हर हफ्ते मंगलवार को मीटिंग करेगी। इसमें इस मामले में चल रही सारी प्रगति पर स्ट्रेटजी बनेगी। इन तरीकों से सुझाव भेजने होंगे। विधायक से संपर्क: अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक को सुझाव दिए जा सकते हैं। व्हाट्सएप: 80544 95560 ईमेल: sec-vs-punjab@nic.in या pvs.legislation@gmail.com फोन: अधिक जानकारी के लिए पंजाब विधानसभा के कार्यालय के नंबर 0172-2740786 पर संपर्क करें

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment