यमुनानगर में रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने 200 ग्राफ अफीम के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी यह अफीम यूपी से कम रेट में खरीदकर लाया था और पंजाब लेजाकर मुनाफे में बेचना चाहता था, ताकि उस रकम से उसकी दो साल की बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा सके। आरोपी की पहचान सतनाम सिंह (43) निवासी भादसों, पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है, जोकि फिलहाल यूपी के देवरिया में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवरी करता है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 16 साल इंतजार बाद हुई बेटी, जन्मदिन मनाना था खास पूछताछ में आरोपी सतनाम ने बताया कि वह कई सालों से ड्राइवरी का काम कर रहा है। उसकी 18 साल पहले शादी हुई थी। कई साल तक उसकी कोई संतान नहीं थी। कर्म संजोग से करीब 16 साल बाद उसके घर एक बेटी ने जन्म लिया। बेटी का पहला जन्मदिन तो जैसा कैसा मना लिया, लेकिन आने वाली 23 जुलाई को उसके दूसरे जन्मदिन को वह खास बनाना चाहता था। पंजाब में ड्राइविंग कर कमाई ठीक नहीं हो रही थी, इसलिए करीब एक माह पहले ही यूपी में ड्राइविंग करनी शुरू की। पंजाब लेजाकर अच्छे मुनाफे में बेचने का लालच महीना पूरा होने में अभी चार पांच दिन बाकी थे तो उसने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक से तनख्वाह मांगी ताकि घर जाकर जन्मदिन की तैयारी कर सके, लेकिन मालिक ने कहा कि महीना पूरा होने से पहले कुछ नहीं मिलेगा। इसके बाद, उसने त्वरित कमाई के लिए गलत रास्ता चुना। सतनाम ने कहा कि वह वीरवार को ट्रक लेकर सहारपुर आया था। इस दौरान एक ढाबे पर रुका। यहां पर उसे एक व्यक्ति मिला, जिसने उसे कहा कि उसके पास काला माल(अफीम) है, जिसे वह सस्ते दाम में बेच रहा है। इसे अपने साथ लेजाकर पंजाब में बेचोगे तो अच्छा मुनाफा होगा। दोस्त के फोन पर रुका यमुनानगर सतनाम ने बताया कि लालच में आकर उसने 15 हजार रुपए में 200 ग्राम अफीम खरीदी जिसे 35 से 40 हजार रुपए में बेचा जा सकता था। वह अफीम को अपने बैग में रखकर शुक्रवार की शाम को जनसेवक एक्सप्रेस में पंजाब के लिए रवाना हुआ। शनिवार को वह यमुनानगर के पास पहुंचा तो उसके एक बग्गा नामक दोस्त को फोन आया जोकि सहारनपुर में ड्राइविंग करता है। बग्गा ने कहा कि वह भी पंजाब जा रहा है। यमुनानगर में मेरा इंतजार करो हम साथ में घर चलेंगे। बग्गे के कहने पर वह स्टेशन पर उतर गया और यहां पर उसे पुलिस ने पकड़ लिया। जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई जीआरपी थाना से एसआई बौद्ध ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसने नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई है वह अपने साथ नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर रेलवे स्टेशन पर तलाशी ली गई। इसी दौरान हमीदा पुल के पास एक युवक बैठा नजर आया, जिसके पास जाकर उसका नाम पूछा तो उसने सतनाम निवासी पटियाला पंजाब बताया। तलाश लेने पर उसके बैग में कपड़ों के बीच में एक लिफाफा मिला, जिसमें खोलकर देखा ताे उसमें अफीम थी, जिसका वजन 200 ग्राम पाया गया।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए अफीम बेचने निकला ड्राइवर:पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा; पंजाब का रहने वाला; यूपी में चलाता है ट्रक
2