अहमदाबाद विमान दुर्घटना को शनिवार (12 जुलाई) को एक महीना हो गया. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी जान चली गई थी. राजकोट में दिवंगत नेता विजय रूपाणी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर शोक सभा आयोजित की गई. इस दौरान उनके बेटे रुषभ रुपाणी ने पिता विजय रुपाणी को श्रद्धांजलि देते हुए विमान हादसे का शिकार हुए दिवंगत लोगों की शांति के लिए प्रार्थना की.
जब उनसे पूछा गया कि हादसे से पहले पिता और पूर्व सीएम विजय रुपाणी से कब और क्या बात हुई थी? इस सवाल पर बेटे रुषभ रुपाणी ने कहा, ”हमारे परिवार का एक रिवाज रहा है कि सुबह शाम हम वीडियो कॉल पर बात करते हैं. उस दिन भी सुबह पिता विजय रुपाणी से बात हुई थी. वो बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. दीदी के यहां माताजी का भी प्रतिष्ठान करना था, उनकी पूजा करनी थी तो उनका सामान भी खरीदा था और पैक कर रहे थे. एक पिता के चेहरे पर जो भाव होता है कि बेटे से मिलने जाना है, वो वाला भाव था. बहुत खुश थे.”
मेरी बेटी के साथ उनका विशेष लगाव था-रुषभ रुपाणी न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने आगे बताया, ”मेरी बेटी रेवा दो साल की है. मेरे पिता का मेरी बेटी के साथ एक विशेष संबंध था. इतना प्रेम था आपस में कि जब भी दादा का फोन आता था वो खुद ही सीधे फोन लेकर बात करने लगती थी. उस दिन भी बात कर रही थी और उनके साथ गाने गा रही थी. मेरे पिता जी विजय रुपाणी का राजकोट, सौराष्ट्र, पूरा गुजरात उनका परिवार था. वो सभी के थे.”
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
पूर्व सीएम विजय रुपाणी के बेटे रुषभ रुपाणी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ”मैं प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर 270 दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. उन सभी परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदन प्रकट करता हूं, जिन्होंने प्लेन हादसे में अपनी जान गंवाए. ईश्वर इस दुख की घड़ी में सभी को शक्ति दें.”
उन्होंने आगे कहा, मेरे पिता विजय रुपाणी की अंतिम यात्रा के दौरान बारिश में भी छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिला और पुरुष सभी खड़े थे. सभी को मैं नमन करना चाहूंगा. आपके प्रेम के लिए, श्रद्धांजलि देने के लिए और पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए आपने जो समय दिया वो हमारे परिवार के लिए शक्ति है. मैं इसके लिए सभी को तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.”
अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुआ था विमान
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में पिछले महीने 12 जून को एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया गया था. इस दुर्घटना में प्लेन के अंदर सवार पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 241 लोगों के साथ 20 से ज्यादा स्थानीय लोग भी मारे गए थे.
‘बेटी से मिलने लंदन जाना था, बहुत खुश थे’, पूर्व CM विजय रूपाणी की बेटे संग आखिरी बातचीत
1